Advertisement

वेज बिरयानी में निकली हड्डी, मचा बवाल, शटर गिराकर भागा दुकानदार तो पहुंची कई थानों की पुलिस

झांसी में उस समय हंगामा हो गया जब बुधवार देर शाम एक बिरयानी की दुकान में एक ग्राहक की वेज बिरयानी में हड्डी का टुकड़ा निकल आया. मौके पर लोगों ने हंगामा किया तो दुकानदार शटर गिराकर भाग निकला. इसके बाद कई थानों की पुलिस वहां पहुंच गई.

वेज बिरयानी में निकली हड्डी, मचा बवाल, शटर गिराकर भागा दुकानदार तो पहुंची कई थानों की पुलिस वेज बिरयानी में निकली हड्डी, मचा बवाल, शटर गिराकर भागा दुकानदार तो पहुंची कई थानों की पुलिस
प्रमोद कुमार गौतम
  • झांसी,
  • 27 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 9:31 AM IST

उत्तर प्रदेश के झांसी में उस समय हंगामा हो गया जब बुधवार देर शाम एक बिरयानी की दुकान में एक ग्राहक की वेज बिरयानी में हड्डी का टुकड़ा निकल आया. इसकी सूचना मिलने पर राष्ट्र भक्त संगठन सहित कुछ अन्य हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता पहुंच गये और नारेबाजी करने लगे. इसी बीच दुकानदार दुकान बंद कर भाग गया. हंगामे की खबर मिलते ही सिटी मजिस्ट्रेट, सीओ सिटी सहित कई थानों की फोर्स पहुंच गई. दुकान में रखी बिरयानी के सैंपल देने के लिए दुकानदार के न आने पर शॉप को सील करने की कार्यवाही की गयी है.

Advertisement

बता दें कि झांसी के नवाबाद थाना क्षेत्र के आशिक चौराहे पर हैदराबादी वेज बिरयानी का आउटलेट है, जिसे एक समीर खान नाम का शख्स चलाता है. रोज की तरह बुधवार को भी वहां बिरयानी खाने और ले जाने वालों की भीड़ लगी हुई थी. इसी दौरान शिवा नाम का युवक अपने दोस्त आदर्श कुशवाहा के साथ बिरयानी खाने आया. शिव, जिला अस्पताल में सफाई कर्मचारी है, उसने दो बिरयानी पैक करवाईं और अस्पताल ले जाकर खाने लगा. आरोप है कि इसी दौरान उसके मुंह में हड्डी का छोटा टुकड़ा आ गया तो वह तुरंत दुकान पर गया. साथ ही उसने अपने दोस्तों और राष्ट्र भक्त संगठनों को भी इसकी जानकारी दे दी. इस पर दर्जनों युवक मौके पर पहुंच गये और नारेबाजी कर कार्यवाही की मांग करने लगे.

ग्राहक शिवा ने बताया कि मैं और मेरा दोस्त आदर्श घर से इनकी दुकान पर बिरयानी खाने आए. हमने दुकान से दो बिरयानी पैक करवाई. बिरयानी लेकर दोनों जहां काम करते थे वहां चले गए और खाने लगे. बिरयानी खाते समय दांतों में सख्त जैसी चीज आई तो उसने निकाल कर देखा.देखने पर वह हड्डी जैसा लगा, जिस पर उन्होंने वीडियो बनवाई और वहां मौजूद लोगों से दिखवाई. यह हड्डी जैसा ही लगा.

Advertisement

उसने कहा इसके बाद हम दुकान पर आए और इसकी शिकायत की.दुकानदार ने कहा कि ऐसा नहीं हो सकता है. इस दुकान का नाम हैदराबादी वेज बिरयानी है. इससे पहले इसी नाम की दुकान पर वेज बिरयानी में छिपकली भी निकली थी.अधिकारियों से शिकायत भी कर दी है. शिवा ने आगे कहा सबसे बड़ी बात है कि आज महाशिवरात्रि के दिन इन्होंने हिंदुओं के साथ खिलवाड़ किया है. यह बहुत ही गलत बात है. 

वहीं हिंदु संगठन के नेता अंचल अरजरिया का कहना है कि जैसे ही हमें इसकी जानकारी हुई तो वह यहां आ गए और फिर अधिकारियों से शिकायत की. आज शिवरात्रि जैसा महापर्व पर झांसी का माहौल खराब करने का प्रयास किया गया है. ऐसे लोगों को हम झांसी के अंदर किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement