Advertisement

दिवाली के दिन कानपुर में बड़ा हादसा, जोरदार धमाके में गई पति-पत्नी की जान, 8 घरों में आई दरारें

कानपुर में दीपावली वाले दिन एक बड़ी घटना हुई. यहां सुरेंद्र नाम का एक व्यक्ति अपनी पत्नी के साथ घर के बाहर बाइक से पहुंचा. उसके हाथ में छोटा सिलेंडर और कुछ सामान था. इसके बाद एकाएक वहां धमाका हुआ जिससे सुरेंद्र 10 फीट दूर दूसरे घर में जा गिरा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. उनकी पत्नी को अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी भी मौत हो गई.

कानपुर में धमाके में गई कपल की जान कानपुर में धमाके में गई कपल की जान
सिमर चावला
  • कानपुर,
  • 01 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 8:09 AM IST

दीपावली के त्योहार नजदीक आते ही आग से लेकर धमाकों तक के कई मामले सामने आते हैं. ज्यादातर मामलों में घटना का मुख्य कारण पटाखे और लोगों की लापरवाही ही होते हैं. गुरुवार को दीवाली के दिन भी ऐसी ही एक दुर्घटना के चलते एक परिवार में मातम छा गया. उत्तर प्रदेश के कानपुर में सीसामाउ इलाके में दीपावली वाले दिन एक बड़ी घटना हुई. 

Advertisement

यहां सुरेंद्र नाम का एक व्यक्ति अपनी पत्नी के साथ घर के बाहर बाइक से पहुंचा. पुलिस के मुताबिक उसके हाथ में छोटा सिलेंडर और कुछ सामान था.इसके बाद एकाएक वहां धमाका हुआ जिससे सुरेंद्र 10 फीट दूर दूसरे घर में जा गिरा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. उनकी पत्नी भी गंभीर रूप से झुलस गई जिसके बाद तत्काल उनको अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी भी मौत हो गई , घटना में और भी लोग घायल हैं जिनका इलाज चल रहा है.

घटना की सूचना पर भारी पुलिस फोर्स और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा. टीम धमाके की वजह पता लगाने का प्रयास कर रही है। इलाके में दहशत का माहौल है। मौके पर पहुंचे इसी सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सुरेश अवस्थी ने बताया कि सुरेंद्र आधे घंटे पहले उनके साथ चुनाव प्रचार में था और उसके बाद अचानक से यह घटना और अविश्वसनीय है.

Advertisement

ब्लास्ट का असर ऐसा था कि आसपास के सात आठ घरों में दरारें आ गई ,शीशे टूट गए, पास खड़े दो पहिया वाहन पूरी तरीके से झुलस गए, गाड़ियों के शीशे तक चकनाचूर हो गए. ब्लास्ट के बाद सुरेंद्र की बॉडी दूसरे घर के गेट में जाकर फस गई, जिसके बाद पुलिस टीम ने उसे निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

घटनास्थल पर पटाखे भी बरामद हुए। लोगों में चर्चा थी कि पटाखों से धमाका होने से घटना हुई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है. डीसीपी सेंट्रल का कहना है कि सुरेंद्र मार्केट से छोटा सिलेंडर लेकर लौट रहा था, जिसके चलते किसी कारणवश यह ब्लास्ट हुआ है. फॉरेंसिक टीम शक के बुनियाद पर सबूत जुटा रही है, मामले की जांच की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement