Advertisement

DJ पर बजा ऐसा गाना कि भिड़ गए बाराती और घराती, मारपीट में दुल्हन के जीजा की मौत

कौशांबी में एक शादी के दौरान हत्या की दर्दनाक वारदात हो गई. यहां जब दूल्हा बारात लेकर दुल्हन के घर पर पहुंचा को द्वार पूजा के समय विवाद हो गया. अचानक ही बारातियों और घरातियों में मारपीट शुरु हो गई जिसमें दुल्हन के जीजा की मौत हो गई.

DJ पर बजा ऐसा गाना कि भिड़ गए बाराती और घराती, दुल्हन के जीजा की मौत DJ पर बजा ऐसा गाना कि भिड़ गए बाराती और घराती, दुल्हन के जीजा की मौत
अखिलेश कुमार
  • कौशांबी ,
  • 10 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 1:39 PM IST

उत्तर प्रदेश के कौशांबी में एक शादी के दौरान हत्या की दर्दनाक वारदात हो गई. यहां जब दूल्हा बारात लेकर दुल्हन के घर पर पहुंचा को द्वार पूजा के समय विवाद हो गया. डीजे में अश्लील गाना बजाने को लेकर नशे में धुत बाराती और घराती आपस मे भिड़ गए. दोनों परिवारों के बीच जमकर मारपीट हुई.इसी मारपीट में दुल्हन के मौसेरे जीजा की मौत हो गई.

Advertisement

घटना से शादी वाले घर में एकाएक मातम छा गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच में जुट गई है. युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है.

घटना कोखराज थाना क्षेत्र के बघेलापुर गांव की है जहां सोमवार को दिग्गज सरोज के घर पर पकसाराई चरवा थाना क्षेत्र से बारात आयी हुई थी. बताया जा रहा है द्वार पूजा के दौरान अश्लील गाना बजाने को लेकर बाराती और घरातियों में विवाद हो गया.

विवाद इतना बढ़ गया कि नशे की हालत में बाराती एवं घरातियों में जमकर मारपीट हो गई और लाठी डंडे चले. बीच बचाव करने गए दुल्हन का मौसेरे बहनोई बबलू (30) गंभीर रूप से घायल हो गया. अस्पताल ले जाते वक्त उसकी मौत हो गई. मृतक युवक बबलू के तीन बच्चे हैं जिसमें दो बेटे और एक बेटी हैं. सूचना मिलने पर परिवार में मातम छा गया है.  

Advertisement

मामले में ASP राजेश कुमार सिंह ने बताया कि आज पुलिस को सूचना मिली थी कि अपने परिजनों के साथ कोखराज में अपने रिश्तेदार के यहां शादी में गए बबलू पासी की हत्या हो गई है. वहां डीजे में नाच गाने को लेकर बारातियों और घरातियों के बीच झगड़े में ये वारदात हुई है. परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.
 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement