Advertisement

लड़कियों के नाम से दोस्ती कर ऐसे फंसाते थे जाल में... 3 शातिरों को पुलिस ने किया अरेस्ट

उत्तर प्रदेश के ललितपुर में पुलिस ने तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. ये अपराधी सोशल मीडिया पर लड़कियों की फर्जी आईडी बनाकर लड़कों से दोस्ती करते थे और फिर व्हाट्सएप कॉलिंग के जरिये अश्लील वीडियो दिखाकर उन्हें ब्लैकमेल करते थे. पुलिस ने इनके पास से 37 हजार रुपये, 7 एंड्रॉयड मोबाइल फोन, 13 सिमकार्ड, 5 एटीएम कार्ड और साइबर फ्रॉड का सामान बरामद किया है.

साइबर ठग गिरफ्तार साइबर ठग गिरफ्तार
aajtak.in
  • ललितपुर,
  • 29 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 9:09 PM IST

उत्तर प्रदेश के ललितपुर में तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. तीनों सोशल मीडिया पर लड़कियों की फर्जी आईडी बनाकर लड़कों से दोस्ती करते थे. फिर व्हाट्सएप कॉलिंग के जरिये अश्लील वीडियो दिखाकर उन्हें स्क्रीन रिकॉर्डिंग के जरिये ब्लैकमेल करते थे.

पुलिस टीम और साइबर क्राइम थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर महिलाओं के नाम से आईडी बनाकर आम लोगों के साथ व्हाट्सएप कॉलिंग के जरिये अश्लील वीडियो दिखाकर उसका स्क्रीन रिकॉर्ड कर लेते थे. फिर खुद को पुलिस बताकर लोगों को  ब्लैकमेल करते थे. 

Advertisement

पुलिस ने ऐसा करने वाले गिरोह के 3 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है.पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक ने बताया कि जखौरा थाना पुलिस व साइबर क्राइम थाना की संयुक्त टीम ने फेसबुक , इंस्टाग्राम आदि सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपने आपको लड़की बताकर लड़कों से दोस्ती कर उनसे व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल करते थे. 

फिर अश्लील वीडियो दिखाते हुये उसका स्क्रीन रिकॉर्ड कर व खुद को पुलिस अधिकारी बताकर उन्हें डराकर धमकाकर उनसे अवैध धन की वसूली करते थे. आरोपियों कि पास से 37 हजार रुपये , 7 एंड्रॉयड मोबाइल फोन 13 सिमकार्ड , 5 एटीएम कार्ड और साइबर फ्रॉड का सामान आदि बरामद किया गया है.  

गिरफ्तार आरोपियों के नाम बृजेन्द्र रजक निवासी शिवपुरी, नीलेश रजक निवासी जखौरा और अंकित रजक निवासी शिवपुरी मध्यप्रदेश बताया गया है. तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. साथ ही पुलिस द्वारा आम लोगों से अपील की गई है कि साइबर फ्रॉड से बचने के लिये हमेशा सजग बने रहें .

रिपोर्ट - मनीष सोनी

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement