Advertisement

उत्तर प्रदेश विधान परिषद की पांच सीटों पर चुनाव का ऐलान, 2 फरवरी को आएंंगे नतीजे

उत्तर प्रदेश विधान परिषद की पांच सीटों पर चुनाव की घोषणा कर दी गई है. इन पांच सीटों पर 30 जनवरी को वोटिंग करवाई जाएगी. इन सीटों में स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र भी हैं जिनका कार्यकाल अगले साल 12 फरवरी तक खत्म हो रहा है.

UP MLC चुनाव UP MLC चुनाव
कुमार अभिषेक
  • लखनऊ,
  • 29 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:53 PM IST

उत्तर प्रदेश विधान परिषद की पांच सीटों पर चुनाव की घोषणा कर दी गई है. इन पांच सीटों पर 30 जनवरी को वोटिंग करवाई जाएगी. इन सीटों में स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र भी हैं जिनका कार्यकाल अगले साल 12 फरवरी तक खत्म हो रहा है. इस चुनाव के लिए 12 जनवरी तक नामांकन किया जा सकता है, वहीं 16 जनवरी तक नाम वापस लिए जा सकते हैं. इस चुनाव की मतगणना दो फरवरी को की जाएगी. 

Advertisement

जानकारी के लिए बता दें कि कई सदस्यों का 12 फरवरी तक कार्यकाल समाप्त हो रहा है. चुनाव आयोग द्वारा उन लोगों की एक सूची भी जारी की गई है. उस सूची के मुताबिक गोरखपुर फैजाबाद खंड स्नातक क्षेत्र के देवेंद्र प्रताप सिंह, बरेली मुरादाबाद खंड स्नातक क्षेत्र के जयपाल सिंह व्यस्त, इलाहाबाद झांसी खंड शिक्षक क्षेत्र के सुरेश कुमार त्रिपाठी, कानपुर खंड स्नातक क्षेत्र के अरूण पाठक, और कानपुर खंड शिक्षक क्षेत्र के राजबहादुर सिंह चंदेल का कार्यकाल 12 फरवरी तक खत्म हो जाएगा. 

उत्तर प्रदेश विधान परिषद में कुल 100 सीटें रहती हैं. यहां भी 5 सदस्य स्नातकों चुनते हैं, वहीं 6 सदस्य शिक्षक संघ के द्वारा चुनकर आते हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement