
उत्तर प्रदेश में सुल्तानपुर जिले के कादीपुर कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार रात कथित तौर पर आपसी रंजिश के चलते 26 साल के एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई. राकेश विश्वकर्मा नाम के पीड़ित को सीने के बाएं हिस्से में गोली लगी. हमलावर दहशत फैलाने के लिए हवा में फायरिंग करते हुए भाग गए. पुलिस ने शुक्रवार को ये जानकारी दी है.
पुलिस के मुताबिक, पीड़ित के परिवार के सदस्य पहले उसे कादीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले गए, लेकिन उसकी हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक (एसपी) कुंवर अनुपम सिंह ने घटनास्थल का दौरा किया और जांच शुरू की. अधिकारियों के मुताबिक, मलिकपुर नोनारा निवासी विश्वकर्मा रात का खाना खाने के बाद अपने घर से बाहर निकले थे, तभी मोटरसाइकिल पर सवार हथियारबंद हमलावरों ने उन पर गोलियां चला दीं. उन्हें कई गोलियां लगीं और वे सड़क पर गिर पड़े, जबकि हमलावर मौके से फरार हो गए.
मेडिकल कॉलेज में उसका इलाज करने वाले डॉ. पवन सिंह ने कहा, 'इलाज शुरू होने से पहले ही मरीज की मौत हो चुकी थी.' घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया और बाद में मृतक के शव को अस्पताल के गेट के बाहर सड़क पर रखकर न्याय की मांग करते हुए प्रदर्शन किया. स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि पीड़ित और हमलावरों दोनों के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं और कथित तौर पर यह हमला चल रहे विवाद का नतीजा है.
एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने पुष्टि की कि हमला निजी दुश्मनी के कारण हुआ और पूछताछ के लिए कई संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है. एसपी सिंह ने कहा, 'हमलावरों का आपराधिक इतिहास रहा है और पीड़ित के खिलाफ भी कई मामले दर्ज हैं. हम सभी संभावित कोणों से जांच कर रहे हैं. आरोपियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा.'