Advertisement

UP: कुशीनगर में युवक की चाकू से गोदकर हत्या, भतीजी से छेड़छाड़ की FIR करने जा रहा था थाने 

यूपी के कुशीनगर में अपनी भतीजी से छेड़छाड़ की शिकायत कराने के लिए थाने जा रहे एक शख्स को आरोपियों ने चाकू से गोदकर मार डाला. मृतक के भाई ने कहा -'मेरा भाई कभी वापस नहीं आएगा, लेकिन मैं चाहता हूं कि दोषियों को कड़ी सजा मिले ताकि हमें न्याय मिले.'

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • कुशीनगर ,
  • 06 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 9:05 AM IST

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में 42 साल के एक व्यक्ति की एक गांव में चाकू मारकर हत्या कर दी गई.हमले के वक्त वह स्थानीय युवकों के खिलाफ अपनी भतीजी के उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराने जा रहा था. पुलिस ने मंगलवार को ये जानकारी दी है. पुलिस के अनुसार, सतीश यादव पर कथित तौर पर सत्यम तिवारी और शिवम तिवारी ने हमला किया था. उस वक्त वह अपने बड़े भाई विजय के साथ आरोपियों द्वारा अपनी भतीजी के साथ बार-बार छेड़छाड़ की रिपोर्ट करने के लिए पुलिस स्टेशन जा रहे थे.

Advertisement

विजय यादव की शिकायत के आधार पर दोनों तिवारी भाइयों और उनके पिता आनंद तिवारी के खिलाफ कसया पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज की गई थी. एक अधिकारी ने बताया कि आनंद तिवारी को हिरासत में ले लिया गया है, जबकि सत्यम और शिवम अभी भी फरार हैं.

कुशीनगर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह ने कहा कि आरोपियों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं. विजय यादव ने कहा, 'मेरा भाई कभी वापस नहीं आएगा, लेकिन मैं चाहता हूं कि दोषियों को कड़ी सजा मिले ताकि हमें न्याय मिले.'

परिवार के सदस्यों के अनुसार, सतीश के तीन छोटे बच्चे हैं, 12 वर्षीय अनुष्का, 10 वर्षीय कृतिका और 18 महीने का युवराज. वह खाद की दुकान चलाता था. उनकी भतीजी, जिसे कथित तौर पर स्कूल आते-जाते समय सत्यम तिवारी द्वारा बार-बार परेशान किया जाता था, ने पहले अपने परिवार को परेशान करने वाली घटनाओं के बारे में बताया था. पुलिस ने कहा कि इस मुद्दे को सुलझाने के लिए सत्यम से भिड़ने की विजय की कोशिशों के बाद भी ये सब चलता रहा, जिससे भाइयों को पुलिस हस्तक्षेप की मांग करनी पड़ी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement