Advertisement

यूपी के मंत्री ने STF से बताया खुद को खतरा, बोले- अगर मेरे साथ कोई घटना हुई तो...

किसी भी व्यक्ति का नाम लिए बिना मंत्री आशीष पटेल ने सवाल किया, "इस राजनीतिक साजिश के पीछे जो लोग हैं, उनसे मेरा सवाल है- पदोन्नति प्रक्रिया में कोई गड़बड़ी नहीं हुई है. लेकिन अगर हम उनके निराधार आरोपों को स्वीकार भी कर लें, तो केवल मंत्री को ही क्यों दोषी ठहराया जाए? अन्य अधिकारियों को जांच से क्यों छूट दी गई है?" 

यूपी सरकार में मंत्री आशीष पटेल यूपी सरकार में मंत्री आशीष पटेल
aajtak.in
  • लखनऊ ,
  • 01 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 3:48 PM IST

यूपी सरकार में मंत्री आशीष पटेल ने अपने विभाग में कथित अनियमितताओं के बाद एसटीएफ से खतरा होने का दावा किया है. आशीष पटेल अपने तकनीकी शिक्षा विभाग में लेक्चरर्स की पदोन्नति में अनियमितताओं के आरोपों का सामना कर रहे हैं. उन्होंने साफ कहा है कि अगर 'सामाजिक न्याय' के लिए उनकी लड़ाई के दौरान कोई साजिश या घटना होती है, तो इसकी जिम्मेदारी पूरी तरह उत्तर प्रदेश एसटीएफ की होगी. 

Advertisement

दरअसल, यह विवाद तब शुरू हुआ जब सिराथू की विधायक और अपना दल (कमेरावादी) की नेता पल्लवी पटेल ने तकनीकी शिक्षा विभाग में विभागाध्यक्षों की नियुक्तियों में अनियमितताओं का आरोप लगाया. 

उन्होंने अधिकारियों पर नियुक्तियों को आसान बनाने के लिए मौजूदा सेवा नियमों को दरकिनार कर पुराने नियमों को लागू करने का आरोप लगाया और इसे घोटाला करार दिया. पल्लवी पटेल ने इस मुद्दे पर विधानसभा में विरोध प्रदर्शन भी किया. 

न्यूज एजेंसी से बात करते हुए आशीष पटेल ने कहा- "अगर राज्य का कोई कैबिनेट मंत्री इस तरह के दावे कर रहा है, तो इसका कोई आधार होगा." आशीष पटेल ने इस बात पर जोर दिया कि विभागीय पदोन्नति पर मुख्यमंत्री कार्यालय सहित सभी स्तरों पर चर्चा की गई थी. 

किसी भी व्यक्ति का नाम लिए बिना पटेल ने सवाल किया, "इस राजनीतिक साजिश के पीछे जो लोग हैं, उनसे मेरा सवाल है- पदोन्नति प्रक्रिया में कोई गड़बड़ी नहीं हुई है. लेकिन अगर हम उनके निराधार आरोपों को स्वीकार भी कर लें, तो केवल मंत्री को ही क्यों दोषी ठहराया जाए? अन्य अधिकारियों को जांच से क्यों छूट दी गई है?" 

Advertisement

आशीष पटेल ने सवाल उठाया कि अकेले उन्हें ही क्यों दोषी ठहराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस तरह के आरोप एक बड़ी साजिश का संकेत देते हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर पटेल ने लिखा- "उत्तर प्रदेश के सबसे ईमानदार आईएएस अधिकारियों में से एक एम देवराज, जो उस समय तकनीकी शिक्षा के प्रमुख सचिव थे, द्वारा विभागीय पदोन्नति की संस्तुति किए जाने और हाई लेवल पर स्वीकृत किए जाने के बावजूद, मेरी राजनीतिक प्रतिष्ठा को निशाना बनाकर लगातार मीडिया ट्रायल अस्वीकार्य है." 

कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने आगे कहा- "मैंने पहले भी कहा है और मैं दोहराता हूं कि अगर माननीय मुख्यमंत्री उचित समझें तो वे इस निराधार मीडिया ट्रायल और झूठ और छल के जरिए मुझे बदनाम करने के प्रयासों को समाप्त करने के लिए मंत्री के रूप में मेरे द्वारा लिए गए सभी निर्णयों की सीबीआई जांच शुरू कर सकते हैं." 

आशीष पटेल ने यह भी कहा कि हमारी संपत्ति की जांच करवा ली जाए. मेरी भी और केंद्रीय पत्नी पत्नी अनुप्रिय पटेल की थी. बकौल पटेल- "अगर उचित समझा जाए तो संसद या विधान परिषद के सदस्य बनने के बाद हमारे द्वारा अर्जित की गई संपत्तियों की भी जांच कराई जा सकती है." 

Advertisement

अपने खिलाफ कथित साजिश को सामाजिक न्याय की आवाज को दबाने की साजिश बताते हुए आशीष पटेल ने कहा, "पर्दे के पीछे सामाजिक न्याय की आवाज को कुचलने की कोशिशें चल रही हैं. यह मुद्दा इसलिए उठ रहा है क्योंकि पदोन्नति से ओबीसी और हाशिए पर पड़े समूहों को फायदा हुआ है, जिनके अधिकारों को सालों से नकारा जा रहा था. मेरी पोस्ट के साथ संलग्न जातिवार पदोन्नति सूची पर एक नज़र डालने से इस पर प्रकाश पड़ेगा." 

अपनी पोस्ट में पटेल ने एसटीएफ पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, "मेरे शुभचिंतकों के लिए एक विशेष नोट है- अगर सामाजिक न्याय की इस लड़ाई के दौरान मेरे साथ कोई साजिश या घटना होती है, तो पूरी जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स की होगी." 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement