Advertisement

आने वाले दिनों में कैसा रहेगा उत्तर प्रदेश के मौसम का मिजाज, कब से सताएगी गर्मी, जानिए

मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने जानकारी साझा करते हुए आज तक को बताया कि बारिश होने के कोई आसार फिलहाल अभी नहीं दिखाई पड़ रहे हैं. उन्होंने बताया कि हवाओं की रफ्तार मिनिमम 20 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी. वहीं अधिकतम रफ्तार 30 किलोमीटर प्रति घंटे रहेगी. जिसके कारण दोपहर में हल्की फुल्की धूल भी उड़ेगी.

फाइल फोटो फाइल फोटो
सत्यम मिश्रा
  • लखनऊ,
  • 10 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 11:19 PM IST

उत्तर प्रदेश में अभी ठंड पूरी तरीके से खत्म भी नहीं हुई थी कि मौसम ने करवट बदल ली है. जिसके चलते फरवरी माह में ही गर्मी की दस्तक का एहसास हो रहा है. अब दोपहर होते ही धूप तेज हो जाती है और लोग गर्मी महसूस करने लगते हैं. वहीं, उत्तर प्रदेश मौसम विभाग के सीनियर साइंटिस्ट मोहम्मद दानिश ने आज तक को बताया कि गर्मी हल्की-हल्की पड़ना शुरू हो गई है, लेकिन शनिवार से उत्तरी पश्चिमी हवाएं सक्रिय हो जाएंगी जो अगले 3 दिनों तक चलेंगी.

Advertisement

इस वजह से हवाएं ठंडी हो जाएंगी और गर्मी का एहसास कम होगा. मोहम्मद दानिश ने बताया कि शनिवार का तापमान 29 डिग्री रहेगा और फिर शाम ठंडी हवाएं चलने के बाद तापमान में गिरावट आएगी और यह सिलसिला अगले तीन दिनों तक चलेगा. दिन ब दिन तापमान में गिरावट आएगी. 4 डिग्री तक टेम्परेचर डाउन होगा.

ठंड हवाओं के चलने के कारण हल्की ठंडी महसूस हो सकती है, लेकिन धूप निकलती रहेगी. मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने जानकारी साझा करते हुए आज तक को बताया कि बारिश होने के कोई आसार फिलहाल अभी नहीं दिखाई पड़ रहे हैं. उन्होंने बताया कि हवाओं की रफ्तार मिनिमम 20 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी. वहीं अधिकतम रफ्तार 30 किलोमीटर प्रति घंटे रहेगी. जिसके कारण दोपहर में हल्की फुल्की धूल भी उड़ेगी.

Advertisement

सीनियर साइंटिस्ट ने बताया कि गर्मी की शुरुआत मार्च के आखिरी हफ्ते से होगी. क्योंकि तब गर्म हवाएं चलने लगेंगी और फिर मार्च के बाद जब हम अप्रैल की तरफ रूख करेंगे तो गर्मी अपना असर दिखाना शुरू कर देगी. फिलहाल अभी होली तक मौसम नॉर्मल रहेगा.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement