Advertisement

महर्षि वाल्मीकि जयंती मनाएगी योगी सरकार, 17 अक्टूबर को मंदिरों में होंगे श्रीराम चरित मानस पाठ और भजन-कीर्तन

उत्तर प्रदेश में 17 अक्टूबर को महर्षि वाल्मीकि जयंती को धूमधाम से मनाए जाने की तैयारी शुरू हो गई है. इस संबंध में योगी सरकार ने दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं. महर्षि वाल्मीकि की तपोस्थली चित्रकूट में वृहद कार्यक्रम होंगे. सभी जनपदों में श्रीराम चरित मानस पाठ, सांस्कृतिक कार्यक्रम, भजन-कीर्तन कराए जाएंगे. जनपद, तहसील और विकासखंड स्तर पर कार्यक्रम कराए जाएंगे. स्थानीय कलाकारों को आध्यात्मिक मंच दिया जाएगा.

योगी सरकार ने कार्यक्रमाें में जनप्रतिनिधियों और जनसहभागिता पर जोर दिया है. योगी सरकार ने कार्यक्रमाें में जनप्रतिनिधियों और जनसहभागिता पर जोर दिया है.
कुमार अभिषेक
  • लखनऊ,
  • 15 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 2:28 PM IST

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार 17 अक्टूबर को महर्षि वाल्मीकि जयंती धूमधाम से मनाएगी. इस दौरान अनेक भव्य कार्यक्रम होंगे. मंदिरों में श्रीराम चरित मानस पाठ, सांस्कृतिक कार्यक्रम, भजन, कीर्तन आदि कराए जाएंगे. महर्षि वाल्मीकि की तपोस्थली चित्रकूट में वृहद कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. योगी सरकार इस साल भी स्थानीय कलाकारों को आध्यात्मिक मंच देगी.

योगी सरकार ने निर्देश दिया है कि 17 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में वाल्मीकि जयंती मनाई जाए. महर्षि वाल्मीकि से संबंधित स्थलों-मंदिरों आदि पर दीप प्रज्ज्वलन, दीपदान के साथ-साथ रामायण पाठ कराए जाएंगे. यह कार्यक्रम जनपद, तहसील और विकास खंड स्तर पर होंगे. सीएम योगी ने हर आयोजन स्थल पर साफ-सफाई, पेयजल, ध्वनि, प्रकाश और सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था कराने का निर्देश दिया है.

Advertisement

लालापुर चित्रकूट में होगा वृहद आयोजन

योगी सरकार महर्षि वाल्मीकि की तपोस्थली लालापुर चित्रकूट में वृहद आयोजन कराएगी. क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी अनुपम श्रीवास्तव को कार्यक्रम का नोडल बनाया गया है. श्रीवास्तव ने बताया कि लालापुर में महर्षि वाल्मीकि की मूर्ति पर माल्यार्पण के साथ सुबह 11 बजे कार्यक्रम का शुभारंभ होगा. भगवती जागरण मंच और दयाराम रैकवाड़ और टीम की तरफ से आध्यात्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे. इस दौरान पूजन-हवन, भजन, वाल्मीकि रामायण पाठ, लवकुश प्रसंग आदि के भी कार्यक्रम होंगे. इसमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी और जनसहभागिता भी रहेगी.

श्रीराम मंदिर-हनुमान मंदिरों में भी होंगे आयोजन

यूपी के जनपदों में श्रीराम मंदिर, हनुमान मंदिरों और रामायण से संबंधित मंदिरों में कार्यक्रम होंगे. इसमें स्थानीय कलाकारों को मंच उपलब्ध कराया जाएगा. जिलाधिकारियों की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा जनपद में चयनित मंदिरों और स्थलों पर कार्यक्रम के लिए कलाकारों का चयन किया गया है. इसका समन्वय संस्कृति विभाग, सूचना-जनसंपर्क विभाग, जिला पर्यटन व संस्कृति परिषद द्वारा किया जाएगा. हर जनपद में आयोजन के लिए नोडल अधिकारी नामित किए गए हैं. योगी सरकार ने कार्यक्रमों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ जनसहभागिता पर भी जोर दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement