Advertisement

उत्तराखंड की कैबिनेट मंत्री के नाम पर यूपी में कौन कर रहा वसूली? बरेली में दर्ज हुआ केस, जानें पूरा मामला

उत्तराखंड की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने यूपी के बरेली में एक केस दर्ज कराया है. उन्होंने दो लोगों के खिलाफ आरोप लगाया है कि वो मंत्री का नाम लेकर अवैध उगाही कर रहे हैं, इतना ही नहीं दोनों पर सात लाख रुपये कैश और स्वर्णजड़ित रुद्राक्ष की माला चोरी करने का आरोप लगाया है.

रेखा आर्या ने बरेली में दर्ज कराया केस (फोटो- X अकाउंट) रेखा आर्या ने बरेली में दर्ज कराया केस (फोटो- X अकाउंट)
कृष्ण गोपाल राज
  • बरेली,
  • 10 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 3:05 PM IST

उत्तराखंड की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने यूपी के बरेली में मुकदमा दर्ज कराया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि बरेली की रहने वाली कल्पना मिश्रा उर्फ कल्पना चतुर्वेदी और डॉक्टर आरसी पांडेय उनका और उनके पति गिरधारी लाल साहू के नाम और पद का दुरुपयोग कर रहे हैं. 

कैबिनेट मंत्री का आरोप है कि आरोपी फर्जी तरीके से अवैध धन उगाही और जनता में दबदबा बना रहे हैं. उन्होंने अपनी क्रेटा कार पर उत्तराखंड सरकार का बोर्ड, हूटर, लाल नीली बत्ती लगा रखी है, ताकि लोगों में डर दिखाकर अवैध पैसों की वसूली कर सकें. इतना ही नहीं उन्होंने आरोपियों पर चोरी करने का आरोप भी लगाया है. उनका आरोप है कि  कल्पना मिश्रा और आरसी पांडेय ने उनके सात लाख रुपये और स्वर्ण जड़ित रुद्राक्ष की माला भी चोरी की है. पड़ोसी राज्य की मंत्री ने पुलिस से दोनों आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.  

Advertisement

बरेली पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा 

उत्तराखंड की पुष्कर धामी सरकार में महिला एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने बरेली के बारादरी थाने में दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. कैबिनेट मंत्री की शिकायत के बाद पुलिस ने बीएनएस की धारा 318(4), 338, 336(3), 340(2) और 305 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है. वहीं मंत्री ने कहा कि वह आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई चाहती हैं ताकि भविष्य में कोई भी उनके नाम और पद का दुरुपयोग न कर सके. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement