Advertisement

'उत्तराखंड का नाम अब उत्तर प्रदेश-2 कर दीजिए', BJP सरकार पर अखिलेश का वार; CM योगी के बयान पर भी किया पलटवार

सीएम योगी आदित्यनाथ के महाकुंभ और सड़क पर नमाज वाले बयान पर अखिलेश यादव ने कहा कि ये लोग कहते हैं कि कुंभ में 66 करोड़ लोग आए, अगर 66 करोड़ लोगों को गिन सकते हैं, तो उन हिंदुओं के बारे में भी बताएं कि कितने हिंदू खो गए भगदड़ में. कितने हिंदू मारे गए कुंभ में. उनकी भी गिनती बताएं. 

अखिलेश यादव अखिलेश यादव
aajtak.in
  • लखनऊ ,
  • 01 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 12:21 PM IST

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने उत्तराखंड सरकार द्वारा कई जगहों के नाम बदले जाने पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड का नाम अब उत्तर प्रदेश-2 कर दीजिए. यूपी का नाम भी उत्तराखंड से जोड़ दीजिए. दरअसल, पूर्व में उत्तर प्रदेश में भी कई जगहों/रेलवे स्टेशनों/जिलों का नाम बदला जा चुका है. 

अखिलेश के इस बयान पर उत्तराखंड बीजेपी के अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि नाम बदलने की जो घोषणा की गई है, वह यहां की जन भावनाओं को ध्यान में रखते हुए की गई है. परिस्थितियों के अनुसार अनेक जगहों के नाम बदले हैं. अखिलेश यादव की पार्टी कभी भी उत्तराखंड राज्य के पक्ष में नहीं थी और आज भी उन्होंने यह बात बोलकर उत्तराखंड के प्रति अपना दृष्टिकोण जाहिर किया है. 

Advertisement

वहीं, सीएम योगी आदित्यनाथ के महाकुंभ और सड़क पर नमाज वाले बयान पर अखिलेश यादव ने कहा कि ये लोग कहते हैं कि कुंभ में 66 करोड़ लोग आए, अगर 66 करोड़ लोगों को गिन सकते हैं, तो उन हिंदुओं के बारे में भी बताएं कि कितने हिंदू खो गए भगदड़ में. कितने हिंदू मारे गए कुंभ में. उनकी भी गिनती बताएं.

अखिलेश ने आगे कहा कि आखिर कुंभ में मची भगदड़ का सीसीटीवी कहां है? लोगों को सुविधा क्यों नहीं दे पाए. ये सड़क पर नमाज की बात नहीं है. ईद पर जब मैंने अधिकारी से पूछा कि मुझे क्यों नहीं जाने दे रहे हो कार्यक्रम में तो अधिकारी के पास कोई जवाब नहीं था. पूर्व सीएम को रोक दिया ताकि ईद पर हम लोग न जा पाएं. हिंदू जाग गए है इसलिए ईद पर अब BJP के लोग किट बांट रहे हैं. इनको तुष्टिकरण करना है. अभी तक हिंदू को गुमराह करते थे, अब मुसलमानों को गुमराह करना चाह रहे हैं. बीजेपी का वोट बैंक खिसक गया है. 

Advertisement

वहीं, वक्फ बिल पर अखिलेश यादव ने दो टूक कहा कि हम इस बिल के खिलाफ हैं. क्योंकि बीजेपी हर जगह अपना कंट्रोल चाहती है. ये संविधान के खिलाफ़ है. अखिलेश ने कहा, "देश की अधिकांश पार्टियां इस विधेयक के खिलाफ हैं. राजनीतिक दल इसका विरोध करेंगे. समाजवादी पार्टी भी इस विधेयक के खिलाफ है. हम संसद में इसका विरोध करेंगे."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement