Advertisement

UP: वैलेंटाइन डे पर प्रेमी पहुंचा प्रेमिका के घर, फिर पेट्रोल डालकर खुद को लगा ली आग

शाहजहांपुर में वैलेंटाइन डे के मौक पर प्रेमी अपने पड़ोस में रहने वाली प्रेमिका के घर पहुंचा और खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली. गंभीर रूप से झुलसे प्रेमी को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. प्रेमी के परिजनों का आरोप है कि प्रेमिका के परिजनों ने उसे जिंदा जलाया है.

प्रेमिका के घर पहुंचकर प्रेमी ने खुद को लगाई आग प्रेमिका के घर पहुंचकर प्रेमी ने खुद को लगाई आग
विनय पांडेय
  • शाहजहांपुर,
  • 15 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 12:58 PM IST

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से वैलेंटाइन डे के मौक पर दर्दनाक खबर सामने आई. जहां एक प्रेमी ने प्रेमिका के घर में घुसकर खुद को आग के हवाले कर दिया. गंभीर रूप से झुलसे प्रेमी को तुरंत ही राजकीय मेडिकल कॉलेज भर्ती कराया गया. जहां उसकी हालत बेहद नाजुक बनी हुई है. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. प्रेमी के परिजनों का आरोप है कि प्रेमिका के घर वालों ने उसे घर बुलकर जिंदा जला दिया. पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. 

Advertisement

यह घटना थाना आरसी मिशन क्षेत्र के चमकानी गढ़ीपूरा मोहल्ले की है.  यहां के रहने वाले सद्दाम का पड़ोस की रहने वाली युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था. कुछ दिन पहले सद्दाम ने प्रेमिका का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था. जिसकी शिकायत प्रेमिका के परिवार वालों ने पुलिस ने की थी. मंगलवार वैलेंटाइन डे के मौके पर अचानक सद्दाम अपनी प्रेमिका के घर पहुंच गया और उसने खुद को आग के हवाले कर दिया. 

वहीं पीड़ित प्रेमी के परिजनों का आरोप है कि प्रेमिका के परिवार की शिकायत के बाद उन्होंने बेटे को पूछताछ के लिए घर बुलाया था. घर आने से पहले ही प्रेमिका के परिजनों ने बेटे को अपने घर में खींच लिया और पैट्रोल डालकर उसके आग लगा दी. जिससे सद्दाम गंभीर रूप से झुलस गया.

Advertisement

इस मामले पर अखंड प्रताप सिंह सीओ सिटी ने बताया कि आरसी मिशन क्षेत्र के एक व्यक्ति ने अपने आप पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली. इस संबंध में जो तथ्य सामने आए हैं इससे पता चल रहा है कि यह मामला प्रेम प्रसंग का है. अभी किसी भी पक्ष से कोई शिकायत नहीं मिली है. तहरीर के आधार पर इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement