
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से लखनऊ के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू होने के बाद अब अयोध्या, प्रयागराज और वाराणसी सर्किट को जोड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को चलाने तैयारी की गई है, जिसके लिए नॉर्दन रेलवे लखनऊ मंडल प्रशासन ने रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव भेज दिया है.
तीन प्रमुख तीर्थ नगरी को जोड़ेगी एक ट्रेन
जानकारी के मुताबिक, गोरखपुर से लखनऊ के लिए वंदे भारत ट्रेन चलने के बाद अब पहली बार बोर्ड ने लखनऊ से तीन प्रमुख तीर्थ नगरी- अयोध्या, प्रयागराज, वाराणसी को एक ही ट्रेन से जोड़ने का प्लान किया है. नॉर्दन रेलवे लखनऊ मंडल ने बोर्ड में पिछले सप्ताह एक बैठक करके इस प्रस्ताव पर मुहर लगाई. अब इंटीग्रेटेड कोच फैक्ट्री चेन्नई से रेकी के आवंटन के बाद वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन किया जा सकेगा.
समय और रूट
रेलवे के प्रस्ताव के मुताबिक, वंदे भारत ट्रेन लखनऊ से सुबह 6:00 बजे शुरू होगी, जो अयोध्या, प्रयागराज से होकर वाराणसी पहुंचेगी. इस पूरी दूरी को 5:30 घंटे में पूरा किया जाएगा. लखनऊ से अयोध्या पहुंचने के बाद ब्रांच लाइन सुलतानपुर, प्रतापगढ़ होकर वंदे भारत एक्सप्रेस प्रयागराज तक जाएगी और प्रयागराज से वाराणसी वाया जंघई का रूट नेटवर्क होगा. इस ट्रेन की वापसी भी इसी रूट से प्रयागराज, अयोध्या के रास्ते लखनऊ तक होगी.
इस रूट की स्वीकृत गति सीमा 110 किलोमीटर है, इसी स्पीड पर ये ट्रेन चलेगी. प्रस्ताव देने के बाद इस रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने का लक्ष्य दीपावली तक रखा गया है.