Advertisement

BHU में फिर छेड़खानी... अब बीकॉम की छात्रा से बदसलूकी, कैंपस में चलने वाली बस के ड्राइवर पर आरोप

BHU Girl Molested: बीते दिनों IIT-BHU की छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना हुई थी. उस कांड के आरोपी अभी तक पकड़ में नहीं आ सके हैं. लेकिन फिर से एक और वारदात हो गई.

काशी हिंदू विश्व विद्यालय में छात्रा से छेड़खानी (फ़ाइल फ़ोटो) काशी हिंदू विश्व विद्यालय में छात्रा से छेड़खानी (फ़ाइल फ़ोटो)
रोशन जायसवाल
  • वाराणसी ,
  • 22 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 4:35 PM IST

वाराणसी का काशी हिंदू विश्व विद्यालय (BHU) एक बार फिर सुर्खियों में है. यहां एक छात्रा के साथ छेड़खानी की वारदात को अंजाम दिया गया. गौरतलब है कि बीते दिनों IIT-BHU की छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना हुई थी. उस कांड के आरोपी अभी तक पकड़ में नहीं आ सके हैं. लेकिन फिर से एक और वारदात हो गई. ऐसे में कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं.  

Advertisement

बताया जा रहा है कि इस बार BHU के वाणिज्य संकाय की बीकॉम की छात्रा से बस ड्राइवर ने छेड़खानी की. बस विश्व विद्यालय की है. उसमें तैनात ड्राइवर प्रॉक्टोरियल बोर्ड का सुरक्षाकर्मी होता है. लेकिन उसी पर छेड़खानी का आरोप लगा है. छात्रा ने घटना की शिकायत BHU प्रॉक्टोरियल से की, जिसके बाद दो सदस्यीय जांच टीम गठित करके जांच शुरू कर दी गई है. वहीं, आरोपी बस ड्राइवर को हटा दिया गया है. 

बता दें कि वाराणसी का काशी हिंदू विवि इन दिनों अपनी खूबियों के बजाए खामियों के चलते चर्चा में लगातार बना हुआ है. 2 नवंबर की देर रात IIT-BHU की छात्रा के साथ पहले छेड़खानी का मुकदमा लिखा गया, लेकिन फिर अपराध की श्रेणी सामूहिक दुष्कर्म की निकली. लेकिन इतने दिन बीत जाने के बावजूद अभी तक सभी आरोपी फरार है. 

Advertisement

इस घटना के दो दिन पहले भी एक छात्रा के साथ उसी जगह पर छेड़खानी की वारदात को मनचलों ने अंजाम दिया था. वहीं, अब छेड़खानी की शिकार बीकॉम की छात्रा हुई है. बताया गया कि BHU प्रॉक्टोरियल की तरफ से कैंपस में संचालित होने वाली बस सेवा का ड्राइवर प्रॉक्टोरियल का सुरक्षाकर्मी होता है. लेकिन जब उसी पर आरोप लगे तो आगे क्या कहा जा सकता है. 

पीड़ित लड़की ने सुनाई आपबीती  

शिकायत के मुताबिक, छात्रा कल (मंगलवार) अपने वाणिज्य संकाय से निकलकर बस में सवार होकर मुख्य गेट तक जा रही थी. मुख्य द्वार पर बस के पहुंचने पर जब सभी सवार उतर गए तो ड्राइवर(सुरक्षाकर्मी) ने छात्रा से छेड़खानी करनी शुरू कर दी. छात्रा ने अपने साथियों को इसकी सूचना दी, फिर उनके साथ शिकायत करने प्रॉक्टोरियल दफ्तर पहुंची. इस दौरान वह रो रही थी. 

मामले की लिखित शिकायत करने के बाद चीफ प्रॉक्टर ने अपने प्रॉक्टोरियल की दो महिला सदस्यों प्रो. ललिता और प्रो. गायत्री को जांच सौंप दिया. साथ ही आरोपी बस ड्राइवर(सुरक्षाकर्मी) को नौकरी से हटा दिया.   

बीएचयू के चीफ प्रॉक्टर ने क्या कहा?

BHU  के चीफ प्रॉक्टर प्रो. शिवप्रकाश सिंह ने 'आज तक' से खास बातचीत में बताया कि मंगलवार शाम शिकायत की गई थी. बस ड्राइवर पर छेड़खानी का आरोप लगा है. जांच कराई जा रही है. आरोपी को हटा दिया गया है. उम्मीद है कि जांच की रिपोर्ट जल्द आ जाएगी.  उसके पहले कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. हालांकि,  उन्होंने यह भी कहा कि बस में किसी तरह की घटना को अंजाम देना इसलिए संभव नहीं है, क्योंकि बस CCTV कैमरे से लैस रहता है. बस में दो-दो कर्मियों की ड्यूटी भी रहती है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement