Advertisement

फॉर्च्यूनर में नंबर प्लेट पर लिखा ठाकुर, पुलिस ने 28 हजार का चालान कर सीज की कार

फॉर्च्यूनर कार पर नंबर की जगह ठाकुर शब्द लिखा हुआ था, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हुआ. वायरल वीडियो का वाराणसी पुलिस ने तत्काल संज्ञान में लिया और चेकिंग के दौरान कार को रोका, जिसके बाद फॉर्च्यूनर सवार ड्राइवर पुलिस के सामने रौब दिखाने लगा. इसके बाद कैंट थाने की पुलिस द्वारा तत्काल फॉर्च्यूनर कार को सीज कर दिया.

वाराणसी कैंट थाने की पुलिस ने फॉर्च्यूनर को सीज कर दिया. वाराणसी कैंट थाने की पुलिस ने फॉर्च्यूनर को सीज कर दिया.
बृजेश यादव
  • वाराणसी ,
  • 18 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 11:54 AM IST

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में फॉर्च्यूनर गाड़ी के मालिक को भौकाल दिखाना महंगा पड़ गया. फॉर्च्यूनर के मालिक ने कार के नंबर प्लेट पर गाड़ी नंबर की जगह ठाकुर लिखा था. इसके साथ ही फॉर्च्यूनर के आगे पुलिस लिखा था. पुलिस ने जब फॉर्च्यूनर मालिक को रोका तो वह पुलिस से ही उलझ गया. पुलिस ने 28 हजार 500 रुपये का चालान काटने के साथ ही फॉर्च्यूनर को सीज कर दिया है.

Advertisement

दरअसल, वाराणसी कैंट थाना अंतर्गत एक फॉर्च्यूनर कार पर नंबर की जगह ठाकुर शब्द लिखा हुआ था, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हुआ. वायरल वीडियो का वाराणसी पुलिस ने तत्काल संज्ञान में लिया और चेकिंग के दौरान कार को रोका, जिसके बाद फॉर्च्यूनर सवार ड्राइवर पुलिस के सामने रौब दिखाने लगा. इसके बाद कैंट थाने की पुलिस द्वारा तत्काल फॉर्च्यूनर कार को सीज कर दिया गया. अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि यह फॉर्च्यूनर किसकी है?

 

बता दें कि आए दिन ऐसे मामले देखने और सुनने को मिलते हैं. जहां लोग अपने कार या बाइक पर नंबर की जगह अपनी जाति या पद लिखकर अपना भौकाल दिखाने की कोशिश करते हैं. पुलिस द्वारा ऐसी कारों और बाइकों पर एक्शन भी लिया जाता है. उन पर जुर्माना भी लगाया जाता है. बावजूद इसके  ऐसी खबरें सामने आती ही रहती हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement