Advertisement

'PM Awas Yojana में राहुल गांधी को दें घर...', काशी के एक वकील की पीएम मोदी से अपील

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की लोकसभा सदस्यता खत्म होने के बाद अब उन्हें सरकारी बंगला भी खाली करना होगा. उन्हें 22 अप्रैल तक सरकारी आवास खाली करने का नोटिस दे दिया गया है. इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में वकीलों ने राहुल गांधी को प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana) के तहत घर दिए जाने की मांग की है. 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की फाइल फोटो. कांग्रेस नेता राहुल गांधी की फाइल फोटो.
बृजेश यादव
  • वाराणसी,
  • 01 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 6:42 PM IST

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म होने के बाद उनको सरकारी बंगला खाली करने का नोटिस मिला है. इस पूरे मामले में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने आक्रोश भी है. इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में वकीलों ने राहुल गांधी को घर दिए जाने की मांग की है. 

राहुल गांधी को आवास योजना के तहत घर दिया जाए

Advertisement

वकीलों ने पत्र लिखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से राहुल गांधी को घर दिलाने की गुहार लगाई है. अधिवक्ताओं का कहना है कि प्रधानमंत्री का सपना है कि हर बेघर को घर मिले. इस सपने के तहत राहुल गांधी को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर दिया जाना चाहिए और सपने को साकार करना चाहिए.

'काशी के सांसद एवं देश के प्रधानमंत्री से निवेदन है'

अधिवक्ता श्रीपति मिश्रा ने कहा कि तीन बार प्रधानमंत्री देने वाले नेहरू परिवार में राहुल गांधी एक ऐसे सांसद रहे हैं, जिनका खुद का बंगला नहीं रहा. ऐसे में हम लोगों ने काशी के सांसद एवं देश के प्रधानमंत्री से निवेदन किया है कि राहुल गांधी को प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास देकर अपना संकल्प पूरा करें. इसको लेकर हम लोगों ने पत्र लिखकर प्रधानमंत्री से निवेदन किया है.

Advertisement

22 अप्रैल तक बंगला खाली करने का समय

गौरतलब है कि लोकसभा की सदस्यता जाने के बाद अब राहुल गांधी को सरकारी बंगला भी खाली करना होगा. उन्हें बंगला खाली करने का नोटिस मिल गया है. राहुल को 22 अप्रैल तक बंगला खाली करने का समय दिया गया है. राहुल दिल्ली के लुटियंस जोन स्थित 12, तुगलक रोड पर सरकारी आवास में रहते हैं.

इस बंगले में राहुल 2005 से ही रह रहे थे. न्यूज एजेंसी के मुताबिक, राहुल गांधी ने हाउसिंग कमेटी को बंगला खाली करने का समय बढ़ाने के लिए चिट्ठी लिखी है. इस पर कमेटी फैसला करेगी. लोकसभा की हाउसिंग कमेटी में 11 सदस्य हैं, जिसके अध्यक्ष बीजेपी सांसद सीआर पाटिल हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement