Advertisement

टमाटर की सुरक्षा के लिए लगाए थे बाउंसर, वाराणसी पुलिस ने किया गिरफ्तार

वाराणसी में टमाटर की सुरक्षा के लिए सब्जी की दुकान पर बाउंसरों को तैनात करने वाले दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया गया है. अब पुलिस सपा कार्यकर्ता अजय फौजी की तलाश कर रही है. ये सब्जी वाला तब चर्चा में आया, जब अखिलेश यादव ने इसका वीडियो ट्वीट किया.

वाराणसी पुलिस ने सब्जीवाले को गिरफ्तार किया (फोटो-सोशल मीडिया) वाराणसी पुलिस ने सब्जीवाले को गिरफ्तार किया (फोटो-सोशल मीडिया)
रोशन जायसवाल
  • वाराणसी,
  • 10 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 2:29 PM IST

वाराणसी में टमाटर की सुरक्षा के लिए बाउंसर लगाने वाले दुकान मालिक और उसके बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अब पुलिस को सब्जी बेचने वाले सपा कार्यकर्ता अजय फौजी की तलाश है. लंका पुलिस थाने में सपा कार्यकर्ता के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. 

वाराणसी पुलिस ने तीन नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ लंका पुलिस थाने में धारा 295, 153A, 505(2) के तहत केस दर्ज किया है. दरअसल नगवा इलाके में रविवार को सपा कार्यकर्ता ने सब्जी विक्रेता बनकर अनोखा प्रदर्शन किया था, जिसके बाद इसका वीडियो सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भी ट्वीट किया था.  

Advertisement

सत्ता स्वयं डरी हुई है: अखिलेश 

सपा कार्यकर्ता की गिरफ्तारी को लेकर अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधा है. अखिलेश ने कहा, "जिस देश-प्रदेश में स्वस्थ व्यंग्य और कटाक्ष के लिए स्थान न हो वहां समझ लेना चाहिए, दूसरों को डराने वाली सत्ता, स्वयं डरी हुई है. ‘मदर ऑफ़ डेमोक्रेसी’ की बात इस माहौल में बेमानी जुमला लगती है. देश के प्रमुखतम संसदीय क्षेत्र में लोकतंत्र का ये हाल है तो बाकी देश में क्या होगा."  

सब्जी वाले को तुरंत छोड़ा जाए: SP चीफ 

इससे पहले भी अखिलेश यादव ने सब्जी वाले को तुरंत छोड़ने के लिए कहा था. सपा चीफ ने कहा, "वाराणसी में महंगाई जैसे जनहित के विषय पर सरकार का ध्यानाकर्षण करनेवाले सब्ज़ीवाले को थाने में बिठाना कहां तक उचित है. इस समाचार के फैलने से प्रदेशभर के समस्त सब्ज़ी विक्रेता आक्रोशित हो रहे हैं. उस सब्ज़ीवाले को तुरंत छोड़ा जाए." 

Advertisement

टमाटर के लिए बाउंसर तैनात क्यों किए? 

वाराणसी में सब्जी की दुकान पर बाउंसरों को काम पर रखने वाले शख्स ने कहा कि देशभर में टमाटर की रिकॉर्ड कीमतों को देखते हुए हमने स्टोर की सुरक्षा के लिए उन्हें रखा है. लंका इलाके में किराना शॉप चलाने वाले अजय फौजी ने कहा कि टमाटर की कीमतों पर मोलभाव करते समय खरीदारों को आक्रामक होने से रोकने के लिए दो बाउंसरों को तैनात किया है.  

फौजी की दुकान पर बीते 9 साल में वस्तुओं की बढ़ती कीमतों का उल्लेख करते हुए तख्ती भी लगी थी. जिसका संदर्भ केंद्र की मोदी सरकार के नेतृत्व वाला समय था. वाराणसी में 140-160 रुपये प्रति किलो टमाटर बेचने वाले फौजी के ठेले पर सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक बाउंसर तैनात रहते हैं. दुकानदार ने यह बताने से इनकार कर दिया कि उन्होंने बाउंसरों को कितने रुपये में काम पर रखा था. उन्होंने कहा कि कोई भी मुफ्त में बाउंसर मुहैया नहीं कराएगा. यह पूछे जाने पर कि बाउंसर रखने से उन्हें कैसे मदद मिली, फौजी ने दावा किया कि भले ही दुकान पर उतने ही लोग आ रहे हैं, लेकिन वे अब कीमत को लेकर कम उग्र हैं.  

अखिलेश ने बीजेपी पर साधा निशाना 

Advertisement

वहीं एसपी चीफ अखिलेश यादव ने टमाटर की दुकान पर लगे बाउंसरों से संबंधित वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया. उन्होंने कहा कि भाजपा को टमाटरों को जेड प्लस सिक्योरिटी प्रदान करनी चाहिए.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement