Advertisement

डोसा में निकला कीड़ा तो रेस्टोरेंट में हो गया बवाल... हाथापाई के बाद पुलिस तक पहुंचा मामला

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक परिवार रेस्टोरेंट में खाना खाने गया था. इस दौरान जब उन्होंने डोसा ऑर्डर किया. जब रेस्टोरेंट के कर्मचारियों ने डोसा परोसकर दिया तो उसमें कीड़े दिखाई दिए. शिकायत करने पर रेस्टोरेंट संचालक से कहासुनी होने लगी. इसके बाद रेस्टोरेंट में बवाल हो गया.

डोसे में निकला कीड़ा तो हो गया बवाल. (Representational image) डोसे में निकला कीड़ा तो हो गया बवाल. (Representational image)
aajtak.in
  • वाराणसी,
  • 03 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 3:06 PM IST

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक फैमिली रेस्टोरेंट में डोसा खाने पहुंची थी. इस दौरान उन्होंने खाने में डोसा ऑर्डर किया. जब रेस्टोरेंट के कर्मचारियों ने थाली में उन्हें डोसा परोसा तो उसमें गौर से देखने पर कीड़ा नजर आया. डोसा में कीड़ा होने की शिकायत रेस्टोरेंट संचालक से की तो कहासुनी होने लगी. इसके बाद रेस्टोरेंट और आसपास बवाल हो गया. इस मामले की शिकायत पुलिस और फूड डिपार्टमेंट से की गई है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, यह मामला वाराणसी के दशाश्वमेध इलाके का है. यहां एक रेस्टोरेंट में जमकर बवाल हुआ. इससे आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया. दरअसल, एक परिवार रेस्टोरेंट में खाना खाने पहुंचा था. इस दौरान उन्होंने डोसा ऑर्डर किया.

कहासुनी के बाद हाथापाई तक जा पहुंची नौबत

जब डोसा थाली में परोसकर उन्हें दिया गया तो डोसे के अंदर कुछ कीड़े निकल आए. इसको लेकर ग्राहक और रेस्टोरेंट संचालक के बीच कहासुनी होने लगी. इसके बाद बात बढ़ी और गाली गलौज हुई. देखते ही देखते विवाद हाथापाई तक जा पहुंचा. घटना के बाद मचे बवाल से आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया.

विवाद की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस, शांत कराया मामला

इस विवाद की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह मामला शांत कराया. इसके बाद रेस्टोरेंट पहुंचीं वाराणसी महिला व्यापार मंडल अध्यक्ष ने इसकी लिखत शिकायत खाद्य विभाग से करते हुए कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा कि खाने में कीड़ा निकला, जिसके बाद रेस्टोरेंट संचालक ने अभद्रता की. इस मामले में सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement