Advertisement

Uttar Pradesh: मुनीम ने बैंक से निकाले 6 लाख रुपये, 3 शातिर चोर महिलाओं ने घेरा… लेकिन दांव पड़ा उल्टा 

मध्य प्रदेश के रायगढ़ जिले की शातिर चोर 3 महिलाओं को उत्तर प्रदेश के औरैया से गिरफ्तार किया गया है. तीनों मिलकर पेट्रोल पंप के मुनीम को शिकार बनाने की फिराक में थीं. मालिक के कहने पर जैसे ही मुनीम बैंक से 6 लाख रुपये निकालकर बाहर आया. चोर महिलाओं ने उसका रास्ता रोक लिया और उसकी पिछली जेब से 3500 रुपये निकाल लिए. 

बैंक के बाहर से चोरी की आरोपी महिलाओं को अपने साथ ले जाती पुलिस. बैंक के बाहर से चोरी की आरोपी महिलाओं को अपने साथ ले जाती पुलिस.
सूर्य प्रकाश शर्मा
  • औरैया,
  • 08 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 5:53 PM IST

औरैया में पुलिस ने शातिर चोर तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया है. तीनों महिलाएं मध्य प्रदेश के राजगढ़ थाना क्षेत्र की रहने वाली हैं. पुलिस ने बताया कि एक पेट्रोल पंप मुनीम का काम करने वाले राहुल कुमार ने मालिक के कहने पर एसबीआई बैंक से 6 लाख रुपए निकाले. इसी दौरान बैंक के बाहर दो महिलाएं उसका रास्ता रोककर बाधक बनीं. 

Advertisement

मुनीम को शक होने पर उसने अपना 6 लाख रुपये का थैला सुरक्षित किया, तभी दो महिलाओं ने मुनीम की पीछे की जेब में पड़े 3,500 सौ रुपए निकालकर अपनी साथी को दिए. मुनीम ने जेब से पैसे गायब होने पर एक महिला को पकड़ लिया और शोर मचाना शुरू कर दिया.

यह भी पढ़ें- कानपुर: गैंगरेप पीड़िता बेटियों के गांव पहुंचा ‘आजतक’, ग्रामीण बोले- झगड़ालू है आरोपी का परिवार

लोगों ने चोर महिलाओं को पकड़कर पुलिस को सौंपा  

तभी लोगों की मदद से तीनों शातिर चोर महिलाओं को पकड़ लिया गया. घटना औरैया बिधूना कोतवाली के बैंक के पास की है. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. घटना स्थल पर पहुंची महिला पुलिस ने तीनों आरोपी महिलाओं को कोतवाली बिधूना थाने ले गईं.

मुनीम की तहरीर पर केस दर्ज, चोरी के रुपये बरामद 

Advertisement

पुलिस ने मुनीम की तहरीर पर धारा 378 और 411 में मामला दर्ज कर लिया है. चोरी के पैसों की बरामदगी कर ली गई है. पुलिस क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि महिलाओं से पूछताछ करने पर पता चला दो महिलाएं शातिर किस्म की हैं. उनके ऊपर पहले से कई मामले दर्ज हैं.

उज्जैन में दो महिलाओं पर दर्ज हैं दर्जनभर केस 

आरोपी महिलाओं की शिनाख्त मध्य प्रदेश के जिला राजगढ़ की रहने वाली सुषमा देवी, रूबी देवी और रिया के रूप में हुई है. पूछताछ में पता चला है कि रूबी और सुषमा पर उज्जैन में चोरी के लगभग एक दर्जन मामले दर्ज है. यह महिलाएं चोरी करने की अभ्यस्त अपराधी हैं. जिया की क्राइम कुंडली खंगाली जा रही है. मामले में पुलिस अग्रिम विधि संगत कार्रवाई कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement