Advertisement

Video: पार्किंग को लेकर विवाद, सोसायटी के लोगों और सिक्योरिटी गार्डों के बीच चले लठी-डंडे

नोएडा के सेक्टर-46 स्थित गार्डेनिया ग्लोरी सोसायटी में रहने वाले नवनीत यादव ने गुरुवार को सेक्टर-39 थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस को दी शिकायत में नवनीत ने बताया कि वह अपने दोस्त के साथ सोसाइटी के गेट नंबर-2 पर अपनी गाड़ी पार्क करने की बात कर रहे थे. तभी वहां मौजूद एक सिक्योरिटी गार्ड ने उससे हर महीने पांच हजार रुपये की मांग की.

मारपीट का Video वायरल. मारपीट का Video वायरल.
भूपेन्द्र चौधरी
  • नोएडा,
  • 13 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 3:30 PM IST

नोएडा के सेक्टर-46 स्थित गार्डेनिया ग्लोरी सोसायटी में पार्किंग को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. इस दौरान सोसायटी के लोगों और सिक्योरिटी गार्ड्स में लठी-डंडे चलें और मारपीट हुई. मौके पर मौजूद लोगों ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वहीं, पुलिस का कहना है कि एक आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, गार्डेनिया ग्लोरी सोसायटी में रहने वाले नवनीत यादव ने गुरुवार को सेक्टर-39 थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस को दी शिकायत में नवनीत ने बताया कि वह अपने दोस्त के साथ सोसाइटी के गेट नंबर-2 पर अपनी गाड़ी पार्क करने की बात कर रहे थे. तभी वहां मौजूद एक सिक्योरिटी गार्ड ने उससे हर महीने पांच हजार रुपये की मांग की. जब उसने इसका विरोध किया, तो गार्ड ने अपने साथी सुधीर नागर को बुला लिया.

ये भी पढ़ें- Greater Noida: सोसायटी में सिक्योरिटी गार्ड्स और बाउंसर का तांडव, रेजिडेंट को बुरी तरह पीटा

चेन छीनने का लगाया आरोप

नवनीत यादव का आरोप है कि दोनों गार्ड्स ने उसके साथ गाली-गलौज की और डंडों से मारपीट की. इस दौरान उसकी चेन भी छीन ली गई. वहीं, इस हमले में नवनीत घायल हो गया है. आरोप है कि बाद में मौके पर पहुंचे सिक्योरिटी सुपरवाइजर रविंद्र चौधरी और सोसायटी की प्रभा गुप्ता ने आरोपी गार्डों का बचाव किया.

Advertisement

देखें वीडियो...

मामले में पुलिस ने कही ये बात

नोएडा पुलिस का कहना है, सोसायटी के रहने वाले नवनीत यादव और गार्डों के बीच पार्किंग को लेकर विवाद हुआ था. नवनीत यादव की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने मारपीट में शामिल एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच जारी है. बता दें कि नोएडा की हाउसिंग सोसायटी में सिक्योरिटी गार्ड और निवासियों के बीच मारपीट का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी कई सोसायटी में मारपीट के ऐसे मामले सामने आ चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement