Advertisement

Video: मिर्जापुर में लड़कियों की दबंगई! किराया मांगने पर ऑटो चालक को पीट डाला

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में ऑटो किराया मांगने पर एक लड़की ने चालक की पिटाई कर उसे माफी मांगने पर मजबूर कर दिया. घटना का वीडियो दूसरी लड़की ने बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. चालक ने आरोप लगाया कि लड़कियों ने किराया देने से इनकार कर मारपीट की, जबकि लड़की ने चालक पर अश्लीलता का आरोप लगाया है.

वीडियो वायरल. वीडियो वायरल.
सुरेश कुमार सिंह
  • मिर्जापुर,
  • 14 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 10:26 PM IST

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में लड़कियों की दबंगई का मामला सामने आया है. आरोप है कि ऑटो सवार लड़कियों से चालक ने जब किराया मांगा, तो एक लड़की ने बीच सड़क पर उसकी पिटाई कर दी और उससे पैर छूकर माफी मंगवाई. इस दौरान अन्य लड़की वीडियो बनाती रही. इतना ही नहीं लड़की ने पिटाई का वीडियो अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया और उसे वायरल कर दिया. 

Advertisement

मामला कटरा कोतवाली थाना क्षेत्र के पथरहिया इलाके का है. जहां एक लड़की ने ऑटो चालक विमलेश कुमार शुक्ला की पिटाई कर दी. पुलिस को दी गई तहरीर में पीड़ित ऑटो चालक का कहना है कि 10 जनवरी को प्रियांशु पांडेय और प्रिया पांडेय बरकछा से मेरे ऑटो में बैठे और पथरहिया में उतर गए. जब ​​हमने 15 रुपये के हिसाब से अपना 30 रुपये का किराया मांगा.

ये भी पढ़ें- असल मिर्जापुर के 'कालीन भईया' की कहानी में धंधे का रौब नहीं खौफ है, सीरीज से बिलकुल अलग है यहां की हकीकत

इसके बाद उनलोगों ने मेरा किराया देने से मना कर दिया और कहा कि हम छात्र हैं. किराया नहीं देते. इसके बाद उन्होंने मुझे पकड़ लिया और गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगे. एक लड़की मुझे पीट रही थी. वहीं, दूसरी लड़की इसका वीडियो बना रही थी. पिटाई के बाद लड़की ने वीडियो को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वायरल कर दिया.

Advertisement

देखें वीडियो...

ऑटो चालक विमलेश कुमार शुक्ला ने का कहना है कि ऑटो में दो लड़कियां बैठीं. जब हमने किराया मांगा, तो उन्होंने किराया नहीं दिया. लड़की ने कहा कि हम किराया नहीं देते. जब हमने कहा कि मुझे किराया चाहिए, तो लड़की ने मेरा कॉलर पकड़ लिया और कहा कि आओ मैं तुम्हें किराया दूंगी और मेरे साथ मारपीट की. मुझे बहुत अपमानित किया गया है.

लड़की ने चालक पर अश्लीलता का लगाया आरोप

वहीं, लड़की ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है और वीडियो में वह कह रही है कि ऑटो चालक विमलेश कुमार शुक्ला ने मुझसे अश्लील बातें की थी, जिसके चलते उसने मारा-पीटा और गाली-गलौज की. किराया देने का कोई मसला नहीं था. मामले को लेकर कटरा SHO ने फोन पर बात करते हुए कहा कि दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement