Advertisement

Video: कौशांबी के खेतों में दिखा लकड़बग्घा, जंगली जानवर देख दहशत में किसान

कौशांबी जिले के कड़ा कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार सुबह किसान खेत में काम कर रहे थे. तभी अचानक एक जंगली जानवर निकल आया. उसे देखकर किसान घबरा गए. खेत में काम कर रहे किसानों ने शोर मचाया, तो जंगली जानवर (लकड़बग्घा) भागने लगा. इस दौरान वहां मौजूद किसानों ने उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

 दहशत में हैं लोग. दहशत में हैं लोग.
अखिलेश कुमार
  • कौशांबी,
  • 06 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 4:03 PM IST

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में एक बार फिर जंगली जानवर देखा गया. खेतों में काम कर रहे किसानों ने शोर मचाकर उसे भगा दिया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जंगली जानवर को देखकर खेतों में काम कर रहे किसान दहशत में हैं. वहीं, डीएफओ ने बताया कि जांच में पता चला है कि जंगली जानवर भेड़िया नहीं लकड़बग्घा है.

Advertisement

दरअसल, मामला ​​​​कड़ा कोतवाली क्षेत्र का है. यहां शुक्रवार सुबह किसान खेत में काम कर रहे थे. तभी अचानक एक जंगली जानवर निकल आया. उसे देखकर किसान घबरा गए. खेत में काम कर रहे किसानों ने शोर मचाया, तो जंगली जानवर (लकड़बग्घा) भागने लगा. इस दौरान वहां मौजूद किसानों ने उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

ये भी पढ़ें- कौशांबी में भेड़िया समझ सियार को पीट-पीटकर मार डाला, मासूम समेत तीन घायल

देखें वीडियो...

वीडियो वायरल होने पर वन विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और उसे ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन लकड़बग्घा जंगलों में भाग गया. कई घंटे बीत जाने के बाद भी उसे पकड़ा नहीं जा सका. अब खेतों में काम कर रहे लोग काफी दहशत में हैं. बता दें कि इससे पहले मंझनपुर तहसील क्षेत्र के नेवारी गांव और खोजवा पुर गांव में सियार ने एक मासूम बच्चे समेत तीन लोगों को घायल कर दिया था. 

Advertisement

मामले में DFO ने कही ये बात

कौशांबी के डीएफओ आरएस यादव ने बताया कि वायरल वीडियो में दिख रहा जंगली जानवर भेड़िया नहीं है. जांच में पता चला है कि यह लकड़बग्घा है. फिलहाल, इसकी तलाश के लिए टीम भेजी गई है. जल्द ही इसे पकड़ लिया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement