Advertisement

UP: किसान से रिश्वत लेते लेखपाल का वीडियो वायरल, DM ने दिए सख्त कार्रवाई के आदेश

कौशांबी जिले के भेलखा गांव में तैनात लेखपाल अनुराग पटेल का किसान से रिश्वत लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. वीडियो में दिख रहा है कि किसान धारा 80 की रिपोर्ट के लिए दिए जाने वाले पैसे लेखपाल को सौंप रहा है. DM मधुसूदन हुल्गी ने मामले का संज्ञान लेते हुए जांच और दोषी पर सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं.

वीडियो वायरल. वीडियो वायरल.
अखिलेश कुमार
  • कौशांबी,
  • 28 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 11:31 PM IST

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में रिश्वतखोरी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां मंझनपुर तहसील के भेलखा गांव में तैनात लेखपाल अनुराग पटेल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि लेखपाल एक किसान से धारा 80 के तहत रिपोर्ट लगाने के नाम पर रिश्वत ले रहा है. मामला उजागर होने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया और जिला अधिकारी (DM) मधुसूदन हुल्गी ने तुरंत सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं.

Advertisement

पीड़ित किसान ने बताया कि वह अपनी भूमि संबंधी एक रिपोर्ट के लिए लेखपाल से संपर्क कर रहा था. लेकिन लेखपाल ने रिपोर्ट लगाने के बदले उससे घूस मांगी. किसान ने पैसे देते समय चुपके से वीडियो बना लिया और इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो में स्पष्ट रूप से दिख रहा है कि किसान अपनी जेब से पैसे निकालकर कागज में लपेटकर लेखपाल को दे रहा है.

ये भी पढ़ें- 'आजतक' की खबर का असर... प्रशासन ने नेत्रहीन बुजुर्ग को दिया कंबल, गुहार लगाते दिव्यांग का Video हुआ था वायरल

यह वीडियो दो दिन पुराना बताया जा रहा है. लेकिन जब गुरुवार को यह वायरल हुआ, तो प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया. वीडियो के आधार पर लोगों ने लेखपाल की निंदा करते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की.

Advertisement

देखें वीडियो...

DM ने दिए जांच के आदेश

जिला अधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने कहा, यह मामला संज्ञान में आया है और इसमें नियमानुसार जांच कराई जाएगी. दोषी पाए जाने पर सबसे सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने आगे कहा कि शासन की 'जीरो टॉलरेंस' नीति के तहत पारदर्शिता बनाए रखते हुए कार्रवाई की जाएगी.

DM ने लोगों से की ये अपील

DM ने कौशांबी जिले के सभी निवासियों से अपील की है कि यदि उनकी कोई पत्रावली पेंडिंग रहती है, तो वे प्रशासन को सूचित करें. किसी भी स्तर पर रिश्वत देने की आवश्यकता नहीं है. उन्होंने कहा कि यदि कोई सरकारी कर्मचारी या अधिकारी रिश्वत मांगता है, तो उसकी शिकायत तुरंत करें. ताकि उसके खिलाफ कार्रवाई की जा सके.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement