Advertisement

अतीक अहमद के लिए जब इमरान प्रतापगढ़ी ने पढ़े थे कसीदे, पुराना वीडियो वायरल

उत्तर प्रदेश के देवरिया से भाजपा के विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने अतीक अहमद के मामले को लेकर ट्वीट कर कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने शायर इमरान प्रतापगढ़ी (Imran Pratapgarhi) का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अतीक अहमद पर कुछ शेर पढ़ते नजर आ रहे हैं. 

अतीक अहमद के लिए कसीदे पढ़ते इमरान प्रतापगढ़ी. (Photo: Video Grab) अतीक अहमद के लिए कसीदे पढ़ते इमरान प्रतापगढ़ी. (Photo: Video Grab)
पंकज श्रीवास्तव
  • प्रयागराज,
  • 29 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 12:13 PM IST

माफिया अतीक अहमद अपराध की दुनिया में छाया रहा. वहीं इस माफिया को अपनी तारीफें भी खूब पसंद रहीं. साबरमती जेल से अतीक को प्रयागराज लाया गया और यहां एमपी-एमएलए कोर्ट ने उसे उम्रकैद की सजा सुना दी. अतीक अहमद लगातार सुर्खियों में तो बना रहा, लेकिन अब शायर इमरान प्रतापगढ़ी का पुराना वीडियो इस वक्त सुर्खियों में है. इसमें वह अतीक अहमद के लिए जमकर कसीदे पढ़ रहे हैं. 

Advertisement

मुशायरे में अतीक अहमद भी बैठा है, जिसमें शायर इमरान प्रतापगढ़ी ने अतीक अहमद के लिए कहा कि 'यह एक शायर का दावा है कभी भी रद नहीं होगा, इलाहाबाद वालों बात मेरी याद रखना तुम, कई सदियों तक कोई अतीक अहमद नहीं होगा.

बताया जा रहा है कि यह वीडियो करीब 7 साल पुराना है. उस समय इमरान प्रतापगढ़ी कांग्रेस से नहीं जुड़े थे. सात साल पुराने इस मुशायरे में शायर इमरान प्रतापगढ़ी माफिया अतीक अहमद के लिए कसीदे पढ़ रहे हैं. इस मुशायरे में अतीक अहमद सफेद गमछा बांधे हुए बैठा हुआ है और तमाम लोग उसके पीछे बैठे हैं.

सोशल मीडिया पर इमरान हो रहे हैं ट्रोल

इस पुराने वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर लोग इमरान को ट्रोल कर रहे हैं. भाजपा विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा कि खूंखार अपराधी अतीक का यश गान सुनिए कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी की जुबान से, यह राहुल जी की कांग्रेस का चरित्र। वहीं बीजेपी प्रवक्ता प्रशांत उमराव ने कहा जो माफिया अतीक अहमद आज सुप्रीम कोर्ट में गुहार लगा रहा है कि उसे यूपी पुलिस को न सौंपा जाए, उसी अतीक के तलवे में मक्खन लगाकर चाटते हुए कांग्रेसी इमरान प्रतापगढ़ी शायरी पढ़ा करता था.

Advertisement

इमरान ने अतीक के लिए पढ़े थे कसीदे

पुराने वीडियो में इमरान प्रतापगढ़ी माफिया अतीक अहमद की तारीफ में जमकर कसीदे पढ़ रहे हैं और कह रहे हैं कि एक शायर का दावा है कभी भी रद नहीं होगा, तेरे कद के बराबर अब किसी का कद नहीं होगा, इलाहाबाद वालों मेरी बात याद रखना तुम, कई सदियों तक कोई अतीक अहमद नहीं होगा. बड़ी दुश्वारियां है पर इसे गाया जरूरी है, छलक कर दर्द होंठो तक चला आया जरूरी है, इलाहाबाद वालों बात मेरी याद रखना तुम, तुम्हारे शहर पर इस शख्स का साया जरूरी है.

माफिया अतीक अहमद के लिए इमरान प्रतापगढ़ी द्वारा किए गए गुणगान पर बीजेपी अब उन्हें घेरने की कोशिश कर रही है, जब वह कांग्रेस में राज्यसभा सांसद बन चुके हैं. ये वीडियो उस वक्त का है, जब इमरान नेता नहीं, बल्कि शायर थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement