Advertisement

बिजली के तारों पर चढ़े संविदा कर्मी का Video... इस वजह से 15 अगस्त को किया जाएगा सम्मानित

शाहजहांपुर में खन्नौत नदी में बाढ़ आने से लोदीपुर का इलाका पानी से डूब गया था. इसके बाद वहां की बिजली सप्लाई ठप हो गई थी. गुरुवार को जब लोदीपुर मोहल्ले में घरों से पानी काम हो गया, जिसके बाद बिजली सप्लाई को सुचारू करने के लिए संविदा कर्मी तारों पर चढ़ गया. फिर बिजली सप्लाई चालू कर दी गई.

वीडियो वायरल. वीडियो वायरल.
विनय पांडेय
  • शाहजहांपुर,
  • 13 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 4:17 PM IST

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में बिजली के तारों पर चढ़े संविदा कर्मी का वीडियो सामने आया है. वीडियो गुरुवार का बताया जा रहा है, जब बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र में ठप पड़ी बिजली की सप्लाई को सही करने के लिए संविदा कर्मी खंभे से तारों पर चढ़ गया था. फिलहाल, बिजली विभाग के अधिकारी संविदा कर्मी के इस कार्य की सराहना कर रहे हैं. 

Advertisement

दरअसल, शाहजहांपुर में खन्नौत नदी में बाढ़ आने से लोदीपुर का इलाका पानी से डूब गया था. इसके बाद वहां की बिजली सप्लाई ठप हो गई थी. गुरुवार को जब लोदीपुर मोहल्ले में घरों से पानी काम हो गया, जिसके बाद बिजली सप्लाई को सुचारू करने के लिए संविदा कर्मी तारों पर चढ़ गया. फिर बिजली सप्लाई चालू कर दी गई.

ये भी पढ़ें- शादी की रस्मों के बाद नाव पर सवार होकर ससुराल पहुंची दुल्हन... घाघरा नदी में उफान के बीच डूबा है पूरा इलाका  

मामले में बिजली विभाग के अधीक्षण ने कही ये बात

वहीं, बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता जेपी वर्मा का कहना है कि वीडियो लोदीपुर क्षेत्र का है, जो बाढ़ प्रभावित क्षेत्र है. इसमें बिजली की सप्लाई को चालू करना था, लेकिन उसमें दिक्कत आ रही थी. एक ट्रांसफार्मर ऐसे जगह पर था, जो बाढ़ में डूबा था. वहां तक पहुंचाने के लिए कोई साधन नहीं था. तभी बिजली कर्मचारियों को एक आइडिया आया.

Advertisement

15 अगस्त को किया जाएगा सम्मानित

फिर राजेंद्र नाम के हिम्मती लड़के ने केवल पर चढ़कर फ्यूज और तार खोल दिए, जिससे ट्रांसफार्मर आइसोलेट हो गया. इसके बाद पूरे क्षेत्र को सप्लाई आपूर्ति की गई. राजेंद्र का यह काम सराहनीय है. उसको 15 अगस्त पर सम्मानित किया जाएगा. इसी तरह से शनिवार को आवास विकास के बिजली घर के अवर अभियंता आदर्श कुमार ने खुद ट्रैक्टर लेकर बाढ़ में फंसे हुए लोगों को बाहर निकाला. वे भी प्रशंसा के पात्र हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement