Advertisement

बेस्ट स्टूडेंट का अवॉर्ड मिलने से नाराज थे क्लासमेट, छात्र को जमकर पीटा

कानपुर में निजी इंजीनियरिंग कॉलेज कैंपस में ही छात्र के साथ उसके साथियों ने जमकर मारपीट कर दी. इतना मारा की उसे आईसीयू में भर्ती कराना पड़ा है. मामले में पुलिस ने 8 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

कानपुर में छात्र के साथ मारपीट. कानपुर में छात्र के साथ मारपीट.
रंजय सिंह
  • कानपुर,
  • 20 मई 2023,
  • अपडेटेड 4:53 PM IST

यूपी के कानपुर के एक एक इंजीनियरिंग कॉलेज के बाहर दबंग छात्रों ने साथी छात्र की बेरहमी से पिटाई की. काफी देर तक दर्जन भर से ज्यादा युवक छात्र को बेल्ट, लात, घूसों से पीटते रहे. गंभीर हालत छात्र को आईसीयू में एडमिट कराया गया है. जहां उसका इलाज जारी है. फिलहाल उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं, इस मामले में पुलिस ने 8 छात्रों के खिलाफ FIR कर ली है.

Advertisement

दरअसल, कानपुर के महाराजपुर में मौजूद आईटी इंजीनियर कॉलेज फाइज एजाज नाम का छात्र इंजनीयिरिंग सेकंड ईयर का छात्र है. एजाज के परिजनों के मुताबिक एजाज पढ़ने में तेज है. वह देखने में भी काफी स्मार्ट है. हमेशा अनुशासन में रहता है. कॉलेज की तरफ से 4 दिन पहले उसे बेस्ट छात्र का अवार्ड दिया गया था. इस बात से उसके कई क्लासमेट नाराज हो गए थे. एजाज को उसे क्लासमेट अक्सर प्रताड़ित किया करते थे, कमेंट भी करते थे.

कैंटिन में शुरू हुआ था विवाद

परिवार के मुताबिक, शुक्रवार की दोपहर में एजाज कॉलेज कैंटीन में था. वहां पर पहले से कुछ छात्र बैठे हुए थे. उन लोगों ने बेटे पर कमेंट करना शुरु कर दिया. एजाज की गलती सिर्फ इतनी हुई कि उसने इस कमेंट का विरोध कर दिया. इसके बाद उन छात्रों ने बेटे एजाज को कैंटीन से बाहर निकाल कर कॉलेज परिसर के अंदर ही बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया. उसको दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. 

Advertisement

घेर कर पीटा

बेटा जब सड़क पर गिर गया तो उसे चारों तरफ से घेर कर बेल्ट, जूतों, लात, घूसों से पीटा गया. बेटा वहीं पर बेहोश होकर गिर गया. मारपीट करने वाले छात्र उसे छोड़कर भाग गए, जबकि कॉलेज गार्ड वहां तैनात थे. उन लोगों ने न तो बेटे को बचाया और न ही मारपीट करने वालों को पकड़ा.

आईसीयू में भर्ती है एजाज

कॉलेज प्रशासन बेटे को काशीराम हॉस्पिटल ले गया. बेटे की हालत को देखकर उसे हैलट रेफर कर दिया गया था. फिर हम लोग बेटे को प्राइवेट नर्सिंग होम में लेकर आ गए. यहां उसका इलाज चल रहा है. बेटा आईसीयू में एडमिट है.

8 के खिलाफ केस दर्ज

एजाज के परिवार की शिकायत पर महाराजपुर थाना पुलिस ने 8 छात्रों के खिलाफ एजाज को पीटने के मामले में केस दर्ज कर लिया है. मामले पर कानपुर पुलिस कमिश्नर के स्टाफ ऑफिसर अशोक कुमार सिंह का कहना है छात्र की पिटाई का वीडियो वायरल हुआ था,  जिसमें एफआईआर दर्ज की गई है. आरोपित 8 छात्रों की तलाश की जा रही है. पीड़ित छात्र के ठीक होते ही उसका बयान लिया जाएगा. वहीं, इस केस में एडीसीपी अशोक कुमार सिंह का कहना है कि जांच की जा रही है. पुलिस अपना काम कर रही है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement