Advertisement

Video: 'बालम थानेदार चलावे जिप्सी' पर SP ने जमकर लगाए ठुमके, पुलिसकर्मियों ने भी किया डांस

भदोही पुलिस लाइन में पुलिसकर्मियों ने धूमधाम से होली मनाई. एसपी अभिमन्यु मांगलिक ने 'मेरो बालम थानेदार चलावे जिप्सी' गाने पर ठुमके लगाए, जिसे देख एडिशनल एसपी और अन्य पुलिसकर्मी भी झूमने लगे. फायर ब्रिगेड वाहन से रंगों की बौछार कर माहौल को और रंगीन बना दिया गया.

फायर ब्रिगेड वाहन से रंगों की बौछार. फायर ब्रिगेड वाहन से रंगों की बौछार.
महेश जायसवाल (भदोही)
  • भदोही,
  • 15 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 10:03 PM IST

उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में पुलिसकर्मियों ने पुलिस लाइन में जमकर होली का उत्सव मनाया. इस खास आयोजन में एसपी अभिमन्यु मांगलिक ने पुलिसकर्मियों का उत्साह बढ़ाने के लिए फिल्मी गाने 'मेरो बालम थानेदार चलावे जिप्सी' पर जमकर ठुमके लगाए. एसपी को डांस करता देख एडिशनल एसपी, सीओ और अन्य पुलिसकर्मी भी थिरकने लगे. इससे पूरे माहौल में उमंग और खुशी की लहर दौड़ गई.

Advertisement

रंगों की बौछार से सराबोर हुई पुलिस लाइन

होली समारोह को यादगार बनाने के लिए फायर ब्रिगेड के वाहन से रंगों की बौछार की गई, जिससे सभी पुलिसकर्मी रंगों से सराबोर हो गए. पुलिस लाइन में हुए इस आयोजन ने ड्यूटी में व्यस्त रहने वाले पुलिसकर्मियों को तनावमुक्त कर दिया और उन्हें होली का पूरा आनंद उठाने का अवसर दिया.

यह भी पढ़ें: भदोही: युवक ने रची अपने अपहरण की फर्जी कहानी, पुलिस ने आरोपी को पुणे से किया गिरफ्तार

होली के बाद पुलिसकर्मियों का विशेष आयोजन

गौरतलब है कि होली के दिन पुलिसकर्मी जिलेभर में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैनात रहते हैं, जिससे वे इस त्योहार का आनंद नहीं उठा पाते. इसलिए हर साल पुलिस लाइन में होली के अगले दिन खास आयोजन किया जाता है, जिसमें सभी पुलिसकर्मी मिलकर इस पर्व को धूमधाम से मनाते हैं.

Advertisement

देखें वीडियो...

डीएम और एसपी ने जताया आभार

होली के अवसर पर जिलेभर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे, जिससे सभी कार्यक्रम शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए. जिले में सकुशल होली मनाए जाने पर डीएम और एसपी ने जनपदवासियों का आभार व्यक्त किया और पुलिस बल की सराहना की. इस आयोजन ने पुलिसकर्मियों के बीच आपसी सद्भाव और भाईचारे को भी बढ़ाया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement