Advertisement

सांप को पकड़कर जोर-जोर से घुमाने लगा सपेरा, रीढ़ की हड्डी टूटने से हुई मौत

इटावा से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. इसमें युवक सांप को चकरी की तरह जोर-जोर से घुमा रहा था. मौके पर मौजूद डॉक्टर त्रिपाठी ने बताया कि सांप को जोर-जोर घुमाने से उसकी रीढ़ की हड्डी टूट गई और उसके मुंह से ब्लड आ गया. इसकी वजह से सांप की मौत हो गई.

सांप को घूमा-घूमाकर मार डाला सांप को घूमा-घूमाकर मार डाला
अमित तिवारी
  • इटावा,
  • 12 जून 2023,
  • अपडेटेड 10:03 PM IST

उत्तर प्रदेश के इटावा से एक वीडियो वायरल हुआ है. यहां एक युवक सांप को लेकर चकरी की तरह घुमाकर बीच सड़क में हंगामा कर रहा था. मौके पर मौजूद किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. 

मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शी वन्यजीव विशेषज्ञ डॉक्टर आशीष त्रिपाठी ने बताया कि यह व्यक्ति फूलनाथ नामक सपेरा समाज से था. वह थाना ऊसराहार क्षेत्र का रहने वाला है. इसके साथ 4 बच्चे भी थे और यह खेल तमाशा दिखाता है. तमाशा दिखाने के बाद वह किसी से 10 रुपये मांग रहा था, तो उसने देने से मना कर दिया.

Advertisement

इससे गुस्साए युवक ने सांप को हाथ में लेकर हंगामा शुरू कर दिया. इस दौरान वह गाली-गलौज करने लगा, जिसकी वजह से भीड़ जमा हो गई. इस दौरान उसने सांप को चकरी बनाकर घुमाना शुरू कर दिया, जिससे सांप की मौत हो गई. जब उससे पूछताछ की गई, तो वह अपने बच्चों का हवाला देकर मौके फरार हो गया. 

रीढ़ की हड्डी टूटने से हुई सांप की मौत

डॉक्टर त्रिपाठी ने बताया कि सांप को जोर-जोर घुमाने की वजह से उसकी रीढ़ की हड्डी टूट गई और उसके मुंह से ब्लड आ गया. इससे सांप की मौत हो गई. युवक का यह तरीका बड़ा ही डरावने वाला था. आमतौर पर सांप के साथ सपेरे इस तरह की हरकत नहीं करते हैं. मगर, वह शराब के नशे में था.

सांप की हत्या के आरोप में जेल और जुर्माने का प्रवधान

Advertisement

वन्य जीवों के साथ कोई भी निर्दयता नहीं होनी चाहिए. 1972 वन्य जीव अधिनियम के तहत यह अपराध है. उसके पास संरक्षित प्रजाति का सेंट बुआ सांप था. इस तरह से उसे जेल और जुर्माना दोनों हो सकते हैं. अगर पुलिस मौके पर होती, तो उसको पकड़ लेती.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement