Advertisement

ग्रेटर नोएडा में छात्रों के बीच मारपीट हंगामा, सोसाइटी के अंदर से छात्र को किडनैप की कोशिश

ग्रेटर नोएडा के कोतवाली दादरी क्षेत्र में स्थित सुपरटेक जार रहने वाले उज्जवल भाटी के घर पर पार्टी चल रही थी. तभी कारों में सवार होकर आधा दर्जन लड़के वहां पहुंचे और उज्जवल और वेदांत के साथ मारपीट की. आरोप है कि वेदांत को कार में डालकर जबरन अगवा करने की कोशिश भी गई.

मारपीट के बाद छात्र को किडनैप करने का प्रयास मारपीट के बाद छात्र को किडनैप करने का प्रयास
अरुण त्यागी
  • ग्रेटर नोएडा,
  • 05 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 6:19 PM IST

ग्रेटर नोएडा के कोतवाली दादरी क्षेत्र में स्थित सुपरटेक जार सोसाइटी में चल रही एक पार्टी के दौरान आधा दर्जन लोगों ने एक छात्र पर हमला बोल दिया और उसे जबरन गाड़ी में बैठाकर किडनैप का प्रयास भी किया गया. छात्र की बहन ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. 

पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में लिया. बताया जा रहा है कि छात्रों के दो गुट में हुए विवाद के चलते यह घटना हुई. पुलिस युवक के किडनैप करने की बात से इनकार कर रही है. 

Advertisement

सासाइटी में चल रही पार्टी के दौरान छात्र पर हमला

बता दें, यह पूरी घटना दादरी थाना क्षेत्र के सुपरटेक जार सोसाइटी के अंदर हुई. बताया जा रहा है कि छात्रों के दो गुटों में पिछले काफी समय से विवाद चल रहा था. सोसाइटी में रहने वाले उज्जवल भाटी के घर पर पार्टी चल रही थी. तभी कारों में सवार होकर आधा दर्जन लड़के वहां पहुंचे और उज्जवल और वेदांत के साथ मारपीट की. आरोप है कि वेदांत को कार में डालकर जबरन अगवा करने की कोशिश भी गई. सभी छात्र एक नामी यूनिवर्सिटी में पढ़ते हैं. 

पुलिस ने किडनैप की घटना से किया इनकार

इस मामले पर एडीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार ने बताया कि दिल्ली निवासी शांतनु और शिवम के बीच तीन पहले तीन दिन पहले झगड़ा हुआ था. सोमवार को यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले एक पक्ष जिसमें वेदांत, आर्यन, ओजस मिश्रा शामिल है, उनका दूसरे पक्ष नीतीश भाटी, सुशांत बढ़ाना से झगड़ा हुआ था. दोनों पक्षों के पांच छात्रों को गिरफ्तार कर धारा 151 के तहत कार्रवाई की गई है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement