Advertisement

गाड़ियों में तेज म्यूजिक बजाकर स्टंट करते युवकों का वीडियो वायरल, एक कार में लगा पुलिस का स्टीकर

बांदा से एक वीडियो वायरल हुआ है, जहां कुछ लड़के दर्जन भर लग्जरी गाड़ियों में स्टंट कर रहे हैं. करीब 5 से 6 लग्जरी गाड़ियों में तेज म्यूजिक बजाकर दर्जनभर युवक हुड़दंग मचा रहे हैं. एक गाड़ी में पुलिस का स्टिकर भी लगा हुआ है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

तेज म्यूजिक बजाकर स्टंट करते युवक तेज म्यूजिक बजाकर स्टंट करते युवक
सिद्धार्थ गुप्ता
  • बांदा,
  • 14 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 4:07 PM IST

उत्तर प्रदेश के बांदा से एक वीडियो वायरल हुआ है, जहां कुछ लड़के दर्जनभर लग्जरी गाड़ियों में स्टंट कर रहे हैं. युवक गाड़ियों ने तेज म्यूजिक बजाकर स्टंट कर रहे हैं और खिड़कियों से निकल कर रील बना रहे हैं. वीडियो के संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने जांच के आदेश दिए. यह घटना 13 जुलाई रविवार की बताई जा रही है.  

Advertisement

दर्जभर युवकों ने कार में तेज म्यूजिक के साथ किया स्टंट

वायरल वीडियो शहर कोतवाली इलाके के तिंदवारी रोड का बताया जा रहा है. करीब 5 से 6 लग्जरी गाड़ियों में तेज म्यूजिक बजाकर करीब दर्जन भर युवक गाड़ियों में हुड़दंग मचा रहे हैं. एक गाड़ी में पुलिस का स्टिकर भी लगा हुआ है. हाथ माइक लेकर युवक कुछ बोल भी कर रहे हैं. उन्हें बिल्कुल भी पुलिस का डर नहीं है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. 

 

इस मामले पर DSP सिटी गवेन्द्र पाल गौतम ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो संज्ञान में आया है. जिसमें कुछ युवक चार पहिया गाड़ियों में बैठकर रील बना रहे हैं और खिड़कियों से बाहर लटके हुए हैं. वीडियो की जांच कराई जा रही है, इनके खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया जाएगा. 

Advertisement

पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी

बता दें, पुलिस स्टंट करने वाले युवकों के खिलाफ सख्त कदम उठाती है. बावजूद इसके युवक ऐसी हरकतों से बाज नहीं आते हैं. सशोल मीडिया पर लाइक्स लेने के लिए अपनी जान तक जोखिम में डाल देते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement