Advertisement

विनेश फोगाट को अयोग्य घोषित किए जाने पर बोले अखिलेश- गहरी जांच-पड़ताल हो और सच्चाई पता चले 

रेसलर विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक से अयोग्य घोषित किए जाने पर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि इसकी गहरी जांच पड़ताल होनी चाहिए और इसके पीछे की सच्चाई सामने आनी चाहिए.

विनेश फोगाट को अयोग्य घोषित किए जाने पर अखिलेश की प्रतिक्रिया (फाइल फोटो) विनेश फोगाट को अयोग्य घोषित किए जाने पर अखिलेश की प्रतिक्रिया (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 1:25 PM IST

पेरिस ओलंपिक में विनेश फोगाट को अयोग्य घोषित कर दिया गया है. उनका वजन महिलाओं की 50KG स्पर्धा के फाइनल से पहले कुछ ग्राम अधिक पाया गया था. इससे पहले विनेश ने मंगलवार रात को स्वर्ण पदक के लिए पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला बनकर इतिहास रच दिया था. वहीं अब विनेश की अयोग्यता को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इस चर्चा के तकनीकी कारणों की जांच पड़ताल करने की मांग की है.  

Advertisement

समाजवादी पार्टी के मुखिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर लिखा कि विनेश फोगाट के फाइनल में न खेल पाने की चर्चा के तकनीकी कारणों की गहरी जांच-पड़ताल हो. इसके साथ ही उन्होंने इसके पीछे की वजह भी सामने लाने की मांग की है. 

 

वहीं आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने मांग की है कि भारत सरकार को तुरंत हस्तक्षेप करना चाहिए. उन्होंने लिखा, "ये विनेश का नहीं देश का अपमान है. विनेश फोगाट पूरी दुनिया में इतिहास रचने जा रही थीं, उनको 100 ग्राम ओवरवेट दिखाकर अयोग्य घोषित करना घोर अन्याय है. पूरा देश विनेश के साथ खड़ा है, भारत सरकार तुरंत हस्तक्षेप करे, अगर बात ना मानी जाए तो ओलंपिक का बहिष्कार करे."

पीएम मोदी बोले- आप चैंपियन हो 

इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने विनेश फोगाट के डिसक्वालिफाई होने पर कहा कि, "विनेश, आप चैंपियनों में चैंपियन हैं! आप भारत का गौरव हैं और प्रत्येक भारतीय के लिए प्रेरणा हैं. आज का झटका दुख देता है. काश शब्द उस निराशा की भावना को व्यक्त कर पाते जो मैं अनुभव कर रहा हूं. चुनौतियों का डटकर मुकाबला करना हमेशा से आपका स्वभाव रहा है. मजबूत होकर वापस आओ! हम सब आपके साथ हैं."

Advertisement

 

'सभी विकल्प तलाशकर सख्त विरोध दर्ज करें...', विनेश पर IOA अध्यक्ष पीटी उषा से बात कर बोले PM मोदी

दरअसल फाइनल खेलने से पहले विनेश फोगाट का वजन 50 किलो से मेल खा नहीं रहा था. भारतीय ओलंप‍िक संघ (IOA) ने कहा यह खेदजनक है कि भारतीय दल महिला कुश्ती 50 किग्रा वर्ग से विनेश फोगाट के अयोग्य घोषित होने की खबर साझा करता है. रात भर टीम द्वारा किए गए बेहतरीन प्रयासों के बावजूद, आज सुबह उनका वजन 50 किग्रा से कुछ ग्राम अधिक था. इस समय दल द्वारा कोई और टिप्पणी नहीं की जाएगी. भारतीय दल आपसे विनेश की निजता का सम्मान करने का अनुरोध करता है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement