Advertisement

'हर्षा को इस वेश में देख रो पड़ी थी', कुंभ की वायरल साध्वी के घर पहुंचा आजतक, क्या बोले पेरेंट्स

प्रयागराज महाकुंभ में वायरल हुईं साध्वी हर्षा रिछारिया के परिजनों से आजतक ने बात की. आजतक हर्षा रिछारिया के घर पहुंचा. हर्षा के पिता दिनेश रिछारिया नौकरी छोड़ चुके हैं और मां घर से बुटीक चलाती हैं.

हर्षा रिछारिया और उनकी मां हर्षा रिछारिया और उनकी मां
रवीश पाल सिंह
  • भोपाल,
  • 15 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 9:26 PM IST

प्रयागराज महाकुंभ में वायरल हुईं साध्वी हर्षा रिछारिया के परिजनों से आजतक ने बात की. आजतक हर्षा रिछारिया के घर पहुंचा. हर्षा के पिता दिनेश रिछारिया नौकरी छोड़ चुके हैं और मां घर से बुटीक चलाती हैं. पिता ने बताया कि हर्षा के लिए 2 लड़के देखे हैं, जल्द रिश्ता तय होगा. पिता ने लोगों से हर्षा की ट्रोलिंग नहीं करने की अपील की. उन्होंने बताया कि हर्षा ने बीबीए किया है और 2 साल से उत्तराखंड में है. वहीं मां ने कहा कि उसे साध्वी के वेश में देखकर मैं रो पड़ी थी.

Advertisement

'मैं खुश हूं, मेरी बच्ची धर्म की बात करती है'
हर्षा के पिता ने कहा, मुझे सबसे ज्यादा बुरा इस बात का लगा कि उसको साध्वी बोला जा रहा है. उसने सन्यास धारण नहीं किया है. उसने गुरुदीक्षा ली है और वो एक सामान्य लड़की ही है. उन्होंने कहा कि हर किसी का झुकाव अध्यात्म की ओर जाने का होता है. मैं खुश हूं कि मेरी बच्ची धर्म कर्म की बात करती है और ईश्वर की भक्ति में लीन है.
 
हर्षा के पिता थे कंडक्टर
पिता ने कहा, जब 3 साल पहले हर्षा केदरनाथ गयी थी तो वहां से लौटने के बाद उसने बताया कि मैं इस जीवन को त्यागना चाहती हूं. मैं दूसरा जीवन जीना चाहती हूं. उसने अपना एक एनजीओ भी बनाया है, जिसके ज़रिये वो समाजसेवा करेगी. हर्षा के पिता ने कहा कि मैं पहले झांसी से खजुराहो के बीच कंडक्टर हुआ करता था. 2004 में उज्जैन कुंभ में आया तबसे यहीं का होकर रह गया और भोपाल में बस गया.

Advertisement

हर्षा ने किया है BBA
उन्होंने बताया कि हर्षा पढ़ाई-लिखाई में अच्छी है. उसने बीबीए किया है. भोपाल से एंकरिंग का कोर्स किया है. 2 साल से हर्षा ऋषिकेश में रह रही है. अभी दिवाली पर हर्षा घर आयी थी. पिता ने कहा, लड़की रंगबिरंगा जीवन छोड़ अध्यात्म की ओर गयी है, प्लीज उसे ट्रोल करना बंद कीजिये.  

'देहरादून और नासिक में देखा है लड़का'
उन्होंने कहा कि जिसका पिता प्राइवेट जॉब करता हो उस घर में आर्थिक समस्या तो होगी ही. बचपन से उसने बहुत चुनौतियां देखी हैं और घर की इतनी अच्छी हालत नहीं थी. पिता ने कहा कि हर्षा के रिश्ते को लेकर चर्चा चल रही है. हमने एक लड़का देहरादून में देखा है. एक लड़का नासिक में देखा है. जहां बात बन जाएगी वहां 1 से 2 साल में शादी कर देंगे.

'2004 के कुंभ में बेटी को स्नान करने से रोक दिया गया'
वहीं हर्षा की मां किरण रिछारिया ने आजतक से बातचीत में कहा कि मैं घर से ही बुटीक चलाती हूं. जो कपड़े अभी हर्षा पहन रही है वो मैंने ही सिले हैं. मेरी बेटी भगवान भोलेनाथ को बहुत मानती है. ⁠2004 के कुंभ में बेटी को पुलिसवालों ने स्नान करने के दौरान बाहर कर दिया था, तब उसने कहा था कि मम्मी मैं एक दिन कुंभ में हाथी पर बैठकर जाऊंगी. अब हमलोग जल्द कुंभ में जाएंगे. मेरी बेटी ने कभी नहीं कहा कि उसे कोई लड़का पसंद है और शादी करना है. मां ने कहा, जब मैंने उसे पहली बार साध्वी की ड्रेस में देखा तो मुझे रोना आया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement