Advertisement

नोएडा: Swiggy डिलीवरी बॉय ने चुराए जूते, वारदात सीसीटीवी में कैद

नोएडा सेक्टर-113 थाना क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर-73 से चोरी की एक हैरान कर देने वाली वारदात सामने आई है. जहां Swiggy डिलीवरी बॉय जूते चोरी करता पकड़ा गया. इस घटना का सीसीटीवी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है.

जूते चोरी की वारदात CCTV में कैद जूते चोरी की वारदात CCTV में कैद
भूपेन्द्र चौधरी
  • नोएडा,
  • 17 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 6:40 PM IST

उत्तर प्रदेश के नोएडा से एक सीसीटीवी वायरल हुआ है, जहां Swiggy डिलीवरी बॉय जूते चोरी करता पकड़ा गया. यह घटना सेक्टर-113 थाना क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर-73 में हुई. पीड़ित परिवार ने जब फ्लैट के बाहर रखे जूते गायब देखे तो उन्होंने घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे को चेक किया. तो उन्हें पता चला कि फूड डिलीवरी बॉय अपने बैग में जूते रखकर ले गया.

Advertisement

इस वारदात की शिकायत पीड़ित परिवार ने स्थानीय थाने में दर्ज कराई है. पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने की बात भी कह रही है. 

Swiggy डिलीवरी बॉय ने चुराए जूते

वहीं वीडियो के वायरल होने के बाद लोग तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि "Swiggy डिलीवरी बॉय की भी कोई मजबूरी रही होगी." तो कोई उसे गिरफ्तार कराने की बात कह रहा है. वहीं सोसायटी में रहने वाले लोगों का कहना है कि वो अब सभी डिलीवरी बॉय के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाएंगे.  

चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद 

19 सेकंड के वीडियो में दिखाई दे रहा है कि Swiggy की ड्रेस पहने एक डिलीवरी बॉय किसी फ्लैट में खाना देने बाद बाहर जा रहा था. इस दौरान उसकी नजर बाहर रखें जूतों पर पड़ीं और उन्हें उठाता है और अपने बैग में रखकर फरार हो जाता है. स्थानीय लोगों का कहना है कि नोएडा में डिलीवरी बॉय द्वारा चोरी का पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी ऐसी कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement