Advertisement

नूंह हिंसा का दिल्ली-यूपी में भी विरोध, कहीं जले पुतले-कहीं हरियाणा सरकार के खिलाफ नारेबाजी

हरियाणा के मेवात और नूंह में दो समुदायों के बीच जबरदस्त बवाल का असर जम्मू से लेकर दिल्ली-यूपी तक देखने को मिल रहा है. देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. इस हिंसा में 2 होमगार्डस समेत 6 लोगों की मौत हुई. 20 लोग इस हिंसा में घायल हुए हैं. उधर, नूंह की घटना के बाद मुरादाबाद मंडल में अलर्ट जारी किया गया है.

मेवात और नूंह में हुई हिंसा की आग देश के अन्य राज्यों में फैलने लगी मेवात और नूंह में हुई हिंसा की आग देश के अन्य राज्यों में फैलने लगी

हरियाणा के मेवात और नूंह में दो समुदायों के बीच जबरदस्त बवाल का असर जम्मू से लेकर दिल्ली-यूपी तक देखने को मिल रहा है. इस घटना को लेकर जगह-जगह विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. इस हिंसा में 2 होमगार्डस समेत 6 लोगों की मौत हुई. इनके अलावा 20 लोगों के घायल होने की जानकारी मिली है. इस हिंसा को लेकर देश के कई राज्यों में प्रदर्शन हो रहे हैं. उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मेवात हिंसा के खिलाफ शहर के मुख्य चौराहे पर पुतला जलाया और जमकर प्रदर्शन किया. 

Advertisement

साथ ही आतंकवाद और हरियाणा सरकार मुर्दाबाद के नारे भी लगाए, साथ ही जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा. विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जल्द से जल्द दोषियों को चिन्हित कर उन्हें फांसी पर लटकाए जाने की मांग की. इस दौरान सुरक्षा को ध्यान रखते हुए भारी पुलिस बल भी तैनात रहा. बजरंग दल ने हिंसा के विरोध में देशव्यापी प्रदर्शन बुलाया है. 

जम्मू से लेकर यूपी तक हो रहे हैं प्रदर्शन 

विहिप की केंद्रीय कार्यसमिति के सदस्य राजकमल गुप्ता ने कहा कि ऐसी घटनाओं से हिंदू समाज आहत है, मेवात में एक शांतिपूर्वक धर्म यात्रा निकलती है. जिसमें कुछ उपद्रवियों ने पत्थरबाजी की. जिसमें दो होमगार्ड के जवान और 4 आम नागरिकों की मौत हो गई. दोषियों को सरेआम चौराहे पर फांसी दे देनी चाहिए. 

नूंह की घटना के बाद मुरादाबाद मंडल में अलर्ट जारी किया गया है. रामपुर, अमरोहा व संभल जिले में पुलिस गश्त तेज कर दी गई है. पुलिस संवेदनशील इलाकों में नजर बनाए हुए हैं. अधिकारियों ने सोशल मीडिया समेत संदिग्धों पर नजर बनाने के निर्देश जारी किए हैं. हरियाणा में सांप्रदायिक हिंसा को लेकर विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) और बजरंग दल के समर्थकों का दिल्ली में विरोध प्रदर्शन जारी है. 

Advertisement

सिरसा और अंबाला में हुआ विरोध प्रदर्शन

नूंह मामले को लेकर हिन्दू संगठनों ने सिरसा के लघु सचिवालय के बाहर किया विरोध प्रदर्शन. दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग की. मेवात में धार्मिक यात्रा के दौरान हुई हिंसा को लेकर सर्व समाज के बैनर तले किया विरोध प्रदर्शन. 

इसके अलावा पंचकूला में हिंदू समाज ने मेवात के नूंह में हुई घटना को लेकर प्रदर्शन किया है. एक समुदाय के खिलाफ नारेबाजी कर घटना के दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. वहीं, अंबाला में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने नूंह हिंसा के बाद किया विरोध मार्च निकाला और नारेबाजी करते हुए गृहमंत्री अनिल विज के नाम ज्ञापन सौंपा.

लखनऊ और रेवाड़ी में भी सड़कों पर उतरे लोग 

लखनऊ में बजरंग दल ने सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन किया. सैकड़ों की संख्या में बजरंग दल के कार्यकर्ता लाठी डंडों के साथ सड़क पर उतरे. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने परिवर्तन चौराहे पर जमकर नारेबाजी की. वहीं, रेवाड़ी में भी हिंदू संगठनों का गुस्सा फूटा. हिंदू संगठन के कार्यकर्ता हरियाणा सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए जिला सचिवालय पहुंचे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement