
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में खाद्य आपूर्ति विभाग (Food Supply Department) की टीम ने एक रेस्टोरेंट में छापा मारा. इस दौरान विभाग ने 100 से अधिक एलपीजी सिलेंडर जब्त किए. हालांकि, होटल के मालिक ने सफाई देते हुए कहा कि ये सिलेंडर उसके नहीं हैं.
इसको लेकर वाराणसी के खाद्य आपूर्ति अधिकारी उमेश मिश्रा ने बताया कि लंका थाने से कुछ ही दूर पर सर्वेश्वरी रेस्टोरेंट है. सूचना के आधार पर टीम ने नगर निगम के साथ मिलकर रेस्टोरेंट में छापेमारी की. इस दौरान होटल में भारी संख्या में सिलेंडर मिले.
उन्होंने बताया कि होटल के बेसमेंट से करीब 100 से अधिक खाली और भरे सिलेंडर मिले हैं. सभी सिलेंडर घरेलू हैं. इस पूरे मामले में खाद्य विभाग की कार्रवाई जारी है. इसके बाद मामले की रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी जाएगी और नियमानुसार जो भी कार्रवाई होगी, उसे अमल में लाया जाएगा.
कुछ दिन पहले ही सिलेंडर रखे थे- होटल मालिक
वहीं, होटल मालिक रामधनी सिंह ने सफाई देते हुए कहा कि ये सिलेंडर उनके रिश्तेदार के हैं. भारी बारिश के कारण उनकी गाड़ी खराब हो गई थी. इस कारण मदद के लिए उन्होंने सिलेंडर रखवाए थे. उन्होंने कहा कि एजेंसी किसके नाम से है, उन्हें नहीं पता.