Advertisement

वृंदावन की गलियां, संत का भेष और पुलिस को चकमा... महाराष्ट्र से भागकर कैसे बचता रहा 300 करोड़ का घोटालेबाज!

महाराष्ट्र में 300 करोड़ रुपये के घोटाले के आरोपी बबन शिंदे ने उत्तर प्रदेश के वृंदावन की गलियों में शरण ले रखी थी. यहां वह एक साल तक संत के भेष में पुलिस की नजरों से बचता रहा. आखिरकार बीड पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उसे पकड़ लिया, जिससे इस हाई-प्रोफाइल घोटाले की जांच में नई गति आई है.

घोटाले का आरोपी गिरफ्तार. (Representational image) घोटाले का आरोपी गिरफ्तार. (Representational image)
aajtak.in
  • वृंदावन,
  • 27 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 9:30 AM IST

एक साल तक फरार रहकर अलग-अलग राज्यों में छिपने के बाद आखिरकार 300 करोड़ रुपये के घोटाले के मुख्य आरोपी को पकड़ लिया गया है. इस आरोपी का नाम बबन शिंदे है. उसे महाराष्ट्र के बीड जिले की पुलिस ने वृंदावन के कृष्णा मंदिर इलाके से अरेस्ट किया. शिंदे संत के भेष में रहकर पुलिस को चकमा दे रहा था, लेकिन गुप्त सूचना पर उसे पकड़ लिया गया.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, महाराष्ट्र के बीड जिले की पुलिस को 300 करोड़ रुपये के घोटाले के मुख्य आरोपी बबन शिंदे की काफी दिनों से तलाश थी. शिंदे ने जिजाऊ महासाहेब मल्टीस्टेट क्रेडिट यूनियन में करोड़ों रुपये का गबन कर जमाकर्ताओं को धोखा दिया था. इसके बाद से वह फरार चल रहा था.

पुलिस का कहना है कि आरोपी शिंदे बीड और धाराशिव जिलों के जमाकर्ताओं से धोखाधड़ी के कई मामलों में वांछित था. वह साल 2023 से अपना भेष बदलकर दिल्ली, नेपाल, असम, उड़ीसा, और उत्तर प्रदेश जैसे कई राज्यों में छिपता रहा. अंततः वृंदावन में संत के भेष में रहने की सूचना मिली. इसके बाद महाराष्ट्र क्राइम ब्रांच ने उसे पकड़ लिया.

यह भी पढ़ें: दिल्ली के GTB अस्पताल हत्याकांड का मास्टमाइंड फहीम मेरठ से गिरफ्तार, दिल्ली से पंजाब तक खोज रही थी पुलिस

Advertisement

शिंदे यहां संत के भेष में कृष्णा मंदिर इलाके में एक रूम लेकर रह रहा था. लोकल क्राइम ब्रांच ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई कर उसे धर दबोचा.

अपनी पहचान छिपाने के लिए आरोपी ने संत का भेष अपनाया और विभिन्न राज्यों में घूमता रहा. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बबन शिंदे की गिरफ्तारी से घोटाले की जांच में तेजी आएगी. इस मामले में पीड़ित जमाकर्ताओं को न्याय मिलने की उम्मीद है, क्योंकि शिंदे इस पूरे घोटाले का मुख्य सूत्रधार है.

आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर क्या बोले पुलिस अधीक्षक?

इस पूरे मामले को लेकर एसपी सिटी मथुरा अरविंद कुमार ने कहा कि महाराष्ट्र के क्राइम ब्रांच की टीम आई थी. आरोपी बवन विश्वनाथ के खिलाफ शिवाजी नगर थाने में गबन का केस दर्ज था.इसी सिलसिले में टीम आई थी. यहां वृंदावन पुलिस के साथ जॉइंट ऑपरेशन चलाया गया, जिसमें पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

क्राइम ब्रांच की टीम ने न्यायालय से transit remand लेकर आरोपी को महाराष्ट्र ले जाया गया है. आरोपी को कृष्ण गोपाल मंदिर के पास से गिरफ्तार किया गया. ये अपना हुलिया बदलकर यहां पर रह रहा था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement