Advertisement

UP: प्रेमानंद महाराज हुए स्वस्थ, शनिवार को रोजमर्रा की तरह पूरी की दिनचर्या 

वृंदावन के पूज्य संत प्रेमानंद महाराज की शुक्रवार रात को अचानक तबीयत बिगड़ गई थी. इसके बाद उन्हें वृंदावन के राम कृष्ण सेवा आश्रम अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहां डॉक्टर्स की टीम ने प्रेमानंद महाराज का चेक-अप किया. इसके बाद उनकी हालत में सुधार होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. उनकी दिनचर्या में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

प्रेमानंद महाराज की फाइल फोटो. प्रेमानंद महाराज की फाइल फोटो.
aajtak.in
  • वृंदावन,
  • 13 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 10:53 PM IST

वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज पूरी तरह स्वस्थ हो गए हैं. वह शनिवार को अपनी रोज की दिनचर्या में शामिल हुए. सुबह परिक्रमा करते हुए आश्रम आए. लोगों को दर्शन दिए, फिर सत्संग किया और रोजना की तरह एकांतिक वार्ता भी की. शुक्रवार रात को अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें वृंदावन के राम कृष्ण सेवा आश्रम अस्पताल में भर्ती कराया गया. 

Advertisement

वहां डॉक्टर्स की टीम ने प्रेमानंद महाराज का चेक-अप किया. इसके बाद उनकी हालत में सुधार होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. अब महाराज पूरी तरह स्वस्थ हैं और उनकी दिनचर्या में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है. 

यह भी पढ़ें- प्रेमानंद महाराज की तबीयत बिगड़ी, सीने में दर्द की वजह से कराना पड़ा अस्पताल में भर्ती

बताते चलें कि प्रेमानंद महाराज लंबे किडनी की बीमारी से जूझ रहे हैं. उनकी डायलिसिस भी होती रहती है. वह अपने दिन की शुरुआत भोर में करीब तीन बजे से शुरु करते हैं. जब वह आश्रम से निकलते हैं, तो करीब दो किलोमीटर की लंबी इस पद यात्रा के दौरान महाराज की झलक पाने के लिए हजारों की तादाद में लोग उमड़ पड़ते हैं.

प्रेमानंद महाराज की लोकप्रियता का आलम यह है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरसंघचालक डॉ. मोहनराव भागवत सहित क्रिकेट विराट कोहली, उनकी पत्नी और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा सहित विधायिका, न्यायपालिका और कार्यपालिका जगत से जुड़ी तमाम हस्तियां उनके आशीर्वाद ले चुके हैं. 

Advertisement

समय-समय पर भक्तों का मार्गदर्शन करने की वजह से वह सोशल मीडिया पर भी बेहद फेमस हो चुके हैं.इंस्टाग्राम, फेसबुक और ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर महाराज के वीडियो, रील्स और कार्ड्स वायरल होते रहते हैं. एकांतिक वार्ता में वह हर किसी के सवालों का ऐसा जवाब देते हैं, जो हर किसी के जीवन में लागू होते हैं. 

(रिपोर्ट- ब्रजेश मधुकर)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement