Advertisement

UP: पुलिस ने एक लाख रुपये के ईनामी बदमाश प्रिंस को एनकाउंटर में किया ढेर, हत्या-लूट समेत 20 केस थे दर्ज

यूपी के जौनपुर में पुलिस ने एक लाख रुपये के इनामी बदमाश प्रशांत सिंह उर्फ ​​प्रिंस को एनकाउंटर में ढेर कर दिया है. उस पर हत्या लूट और अन्य आपराधिक वारदातों के 20 केस दर्ज थे. एसपी ने कहा कि मोस्ट वांटेड अपराधि के गतिविधि की सूचना पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो उसने फायरिंग शुरू कर दी जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में मारा गया.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • जौनपुर,
  • 05 जून 2024,
  • अपडेटेड 2:55 PM IST

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में पुलिस एक एनकाउंटर में नामी बदमाश को मार गिराया. दरअसल पुलिस को मंगलवार को जौनपुर के खेतासराय इलाके में कुछ अपराधियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी.

न्यूज एजेंसी के मुताबिक एसपी अजय पाल शर्मा ने कहा, सूचना के आधार पर तलाशी शुरू की गई और अपराधियों ने ऑपरेशन के दौरान पुलिस टीम पर गोलियां चला दीं. जवाबी फायरिंग में वांटेड अपराधी प्रशांत सिंह उर्फ ​​प्रिंस मारा गया. 

Advertisement

20 से ज्यादा केस थे दर्ज

एसपी ने बताया कि उसके खिलाफ जौनपुर, आजमगढ़, फैजाबाद और मुंबई में हत्या, लूट और डकैती समेत कुल 28 मामले दर्ज थे. अधिकारियों के मुताबिक, पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए सूचना देने वाले को एक लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की थी.

मेरठ में हिस्ट्रीशीटर की हत्या

बता दें कि मेरठ में भी एक हिस्ट्रीशीटर की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. उसकी हत्या उस वक्त की गई जब वो स्विमिंग पुल में था. पुलिस ने बताया कि आरोपी बिलाल फरार है और उसे पकड़ने के प्रयास जारी हैं.

एसएसपी रोहित सिंह सजवान ने कहा कि पीड़ित अरशद एक हिस्ट्रीशीटर था और उसके खिलाफ 18 मामले दर्ज थे. सजवान ने बताया कि घटना मंगलवार रात की है जब अरशद स्विमिंग पूल में नहाने गया था.

Advertisement

अधिकारी ने बताया कि पूल के पास अरशद की बिलाल से बहस हो गई, विवाद बढ़ने पर उसने उसे गोली मार दी, अधिकारी ने बताया कि पूरा घटनाक्रम वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गया. एसएसपी ने कहा कि बिलाल पर भी हत्या समेत कई मामले लंबित हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement