Advertisement

लखनऊ: चारबाग रेलवे स्टेशन पर यात्रियों पर डाला था पानी, अब सफाई एजेंसी पर लगा जुर्माना

चारबाग रेलवे स्टेशन पर सफाईकर्मियों द्वारा यात्रियों पर पानी डालने की घटना के बाद डीआरएम सचिंद्र मोहन शर्मा ने जांच के आदेश दिए. सफाईकर्मी दोषी पाए गए, जिसके चलते सफाई एजेंसी पर 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है. वहीं, डीआरएम ने चेतावनी दी कि भविष्य में ऐसी घटनाओं पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर). AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर).
आशीष श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 03 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 3:59 PM IST

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में चारबाग रेलवे स्टेशन पर सफाईकर्मियों द्वारा यात्रियों पर पानी डालने की घटना के बाद रेलवे प्रशासन ने कार्रवाई की है. डीआरएम सचिंद्र मोहन शर्मा ने मामले की जांच के आदेश दिए, जिसमें सफाईकर्मी दोषी पाए गए. इस लापरवाही के चलते संबंधित सफाई एजेंसी पर 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है.

घटना के बाद डीआरएम ने स्टेशन प्रबंधन को चेतावनी दी कि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति होने पर और सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करने के लिए सफाई व्यवस्था में सुधार के निर्देश भी दिए. इस घटना ने यात्रियों की सुविधा और रेलवे की जिम्मेदारी को लेकर कई सवाल खड़े किए हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें- प्लेटफॉर्म पर सो रहे थे यात्री, सफाईकर्मी आए और डालने लगे पानी, लखनऊ के चारबाग स्टेशन का Video वायरल

यात्री पर सफाईकर्मी डालने लगे पानी

बता दें कि 29 दिसंबर 2024 को राजधानी लखनऊ से संवेदनहीनता का एक वीडियो आया था. इसमें लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर देर रात सो रहे लोगों पर सफाई कर्मचारियों ने अचानक पानी डालना शुरू कर दिया था. जिससे ठंड में कंपकंपा कर अपनी-अपनी ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्री उठ गए. वहीं, जिस कंबल को ओढ़कर वे सोए थे, वह भी भीग गए थे. 

प्लेटफॉर्म नंबर 8 और 9 का मामला

वीडियो वायरल होने के बाद सफाई कर्मचारियों की संवेदनहीनता पर रेलवे ने संबंधित एजेंसी से जवाब मांग लिया था. साथ ही सफाई कर्मचारियों को दोबारा ऐसा नहीं करने की हिदायत भी दी गई है. पूरा मामला चारबाग स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 8 और 9 का बताया जा रहा था. अब लापरवाही के चलते संबंधित सफाई एजेंसी पर 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement