Advertisement

यूपी के चंदौली में भारी बारिश बनी मुसीबत! स्कूल से लेकर कॉलोनियों के रास्ते बनें तालाब, देखें ग्राउंड रिपोर्ट

यूपी के चंदौली जिले और आसपास के इलाकों में इन दिनों तेज बारिश हो रही है, जिसके चलते सड़कों से लेकर लोगों के घरों तक जलभराव की स्थिति देखी जा रही है. आइए देखें ग्राउंड रिपोर्ट.

UP Weather UP Weather
उदय गुप्ता
  • चंदौली,
  • 28 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 6:17 PM IST

इन दिनों पूर्वी उत्तर प्रदेश के चंदौली सहित आसपास के इलाकों में पिछले तीन-चार दिनों से रुक-रुक कर बारिश हो रही है, लेकिन बीती रात चंदौली जनपद में हुई भारी बारिश आम लोगों के साथ-साथ स्कूली बच्चों के लिए भी मुसीबत बनकर आई. रिहायशी इलाकों में जल जमाव हो गया. वहीं दूसरी तरफ स्कूल परिसर भी तालाब बन गए. ऐसे में न सिर्फ आम लोगों को परेशानी हो रही है बल्कि स्कूल आने जाने वाले छात्र-छात्राओं और अध्यापकों के लिए भी यह बारिश काफी मुश्किलें खड़ी करती दिखाई दे रही है.



बारिश से जलमग्न हुआ यूपी का ये जिला


यह तस्वीरें पूर्वी उत्तर प्रदेश के चंदौली के पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में स्थित कंपोजिट विद्यालय चंदासी की हैं. आप इन तस्वीरों में देख सकते हैं कि पूरा स्कूल परिसर किस तरह पानी से लबालब भरा हुआ है और इसी पानी के बीच होकर स्कूली छात्र-छात्राएं अपने क्लासरूम में जाने के लिए मजबूर हैं. दरअसल, चंदौली और आसपास के इलाकों में बीती रात जमकर बारिश हुई, जिसकी वजह से शहर से लगे स्कूलों तक बाढ़ जैसे हालात दिखाई दिए.



भारी बरसात के चलते एक तरफ जहां पूरा स्कूल परिसर पानी से लबालब हो गया, वहीं दूसरी तरफ पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर की कई कॉलोनियों में घुटनों तक पानी जमा हो गया. सुबह हुई तो लोंगो नें देखा कि शहर की प्रमुख कॉलोनी चाहे गुरुद्वारा कॉलोनी हो या फिर कृष्णा नगर कॉलोनी, हर तरफ बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. निचले इलाकों में तो कई फुट तक पानी जमा हो गया. वहीं दूसरी तरफ नालियां भी जाम होती दिखाई दी, जिसकी वजह से पानी की निकासी नहीं हो पाई. 



रात भर हुई बारिश की वजह से आलम यह हो गया कि एक तरफ, जहां शहर में अलग-अलग कॉलोनी में जल भराव की स्थिति पैदा हो गई. वहीं दूसरी तरफ शहर के रास्ते और स्कूल परिसर भी तालाब बन गए. स्कूल के अध्यापकों और छात्रों का कहना है कि जल भराव की वजह से पढ़ाई में काफी परेशानी हो रही है. साथ ही जल भराव की वजह से कीड़े-मकोड़े और अन्य जीवों के आने की भी आशंका बढ़ गई है.

स्थानीय लोगों ने बताई आपबीती

कंपोजिट विद्यालय चंदासी के सहायक किरण जायसवाल ने बताया, "बारिश की वजह से काफी परेशानी हो रही है.आप देख रहे हैं कि हमारा पूरा स्कूल जलमग्न हो गया है जैसे कोई स्विमिंग पूल होता है. हमें तो बहुत डर लग रहा है क्योंकि पानी में तरह-तरह के कीटाणु भी रहते हैं जो हमारे लिए हेल्पफुल नहीं होते हैं. बच्चों के लिए भी काफी परेशानी हो रही है यहां के बाथरूम में भी पानी भर गया है, जिसकी वजह से बच्चों को जाने में दिक्कत हो रही है. किस तरह से हम पढ़ाई करेंगे किस तरह से बच्चों का खाना बनेगा, यहां पर लाइट भी नहीं है जिसकी वजह से हम लोगों को काफी दिक्कतें हो रही हैं. हम लोग जब स्कूल आ रहे थे तो रास्ते में भी काफी पानी थाऔर मुझे ऑटो लेकर स्कूल आना पड़ा.जब मैं स्कूल पहुंची तो देखा कि यहां तो और भी ज्यादा पानी थापूरे परिसर में घुटने तक पानी लगा हुआ है.हम लोगों के कपड़े भी भीग गए हैं और खराब हो गए हैं."

Advertisement

अनु चौहान नाम की छात्रा ने बताया "जब हम स्कूल आ रहे थे तो रास्ते में पानी भरा हुआ था हम लोगों को पानी में आने में डर भी लग रहा था इस बात का भी डर लग रहा है कि हमें इन्फेक्शन ना हो जाए और बीमार ना पड़ जाए."

एक अन्य अध्यापक रमन कुमार पाठक ने बताया, "पिछली रात यहां पर बहुत ज्यादा बारिश हुई है और बारिश के कारण हम लोगों को रास्ते में भी काफी समस्या हुई है. कई जगह जल भराव की समस्या हो गई है. किसी तरह हम लोग यहां सुबह विद्यालय पहुंचे तो गेट पर आने के बाद देखा कि पूरा विद्यालय परिसर जलमग्न है. काफी देर तक हम लोग गेट पर ही खड़े रहे की अंदर कैसे जाएं. फिर किसी तरह हम लोगों ने अपना जूता मौज उतारा और पेंट ऊपर चढ़कर क्लासरूम में आए. पानी काफी गंदा भी है और डर भी लग रहा है कि जीव जंतु सांप कहीं ना आ जाए. हम लोगों ने बच्चों से मना किया है कि वह पानी में न उतरे. यहां पर लाइट नहीं है जिसकी वजह से पानी पीने की भी समस्या आ गई है. रमन पाठक ने आगे बताया कि हम शहर से होकर आए हैं शहर में जगह-जगह हम लोगों को पानी भरा हुआ मिला है. जल भराव की स्थिति पूरे शहर में थी. लेकिन मुझे अंदाजा नहीं था कि विद्यालय आने पर इस तरह का जल भराव देखने को मिलेगा इससे हमको भी काफी दिक्कत हो रही है और बच्चों को भी काफी दिक्कत हो रही है."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement