Advertisement

UP Weather: चुभती जलती गर्मी और 45 डिग्री का सितम! यूपी को तपिश-हीटवेव से जल्द मिलेगी राहत, बारिश पर आया नया अपडेट

उत्तर प्रदेश में सूरज की तपिश और चिलचिलाती गर्मी से जनता बेहाल है. सूरज का सितम आज भी जारी रहेगा क्योंकि मौसम विभाग ने भीषण गर्मी के साथ लू चलने को लेकर अलर्ट जारी किया है. उत्तर प्रदेश मौसम विभाग के प्रभारी और वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने जानकारी दी कि मंगलवार को भी चलने की चेतावनी है.

Heatwave in UP Heatwave in UP
समर्थ श्रीवास्तव/उदय गुप्ता
  • लखनऊ/चंदौली,
  • 23 मई 2023,
  • अपडेटेड 12:14 PM IST

मई महीने का आखिरी हफ्ता चल रहा है और धूप और गर्मी अपने चरम पर पहुंच चुकी है. यूपी में सूरज आग बरसा रहा है और यूपी के कई जिलों में पारा 45-46 डिग्री के पार चला गया है. आलम ये है कि भीषण गर्मी और उमस से लोग त्राहिमाम कर रहे हैं. पूरे उत्तर प्रदेश में तेज धूप और लू से राहत नहीं मिल रही है. सोमवार को मथुरा यूपी का सबसे गर्म इलाका रहा है, जहां दिन का तापमान 46.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, लखनऊ में दिन का पारा 43.5 के करीब दर्ज किया गया. आईएमडी ने उत्तर प्रदेश के 18 जिलों के लिए चेतावनी जारी कर दी है. इन जगहों का तापमान 40 के ऊपर रिकॉर्ड किया गया है. आइये जानते हैं आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश में मौसम कैसा रहेगा.

Advertisement

इन इलाकों में आज हीटवेव का अलर्ट

उत्तर प्रदेश में सूरज की तपिश और चिलचिलाती गर्मी से लोगों का बुरा हाल है और अब ये सितम आज भी जारी रहेगा क्योंकि मौसम विभाग ने भीषण गर्मी के साथ लू चलने को लेकर अलर्ट जारी किया है. उत्तर प्रदेश मौसम विभाग के प्रभारी और वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि मंगलवार के लिए ताप लहर और लू चलने की चेतावनी दी गई है. ऐसे में खुद को लू से बचाए रखने के लिए हर संभव प्रयास करें. दानिश ने यह भी कहा कि आज तापमान 42° से 43 डिग्री रहेगा और हवा की रफ्तार 21 से 25 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी, जिससे धूल उड़ेगी.  गर्म हवा चलने के कारण गर्मी भीषण पड़ेगी. गर्म हवाओं की जानकारी देते हुए वैज्ञानिक ने बताया कि आज, 23 मई को बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर, जालौन, हमीरपुर, आगरा, फिरोजाबाद, औरैया, इटावा के आसपास के इलाके में हीटवेव चलेगी. 

Advertisement

अगले 5 दिन बारिश के आसार

मोहम्मद दानिश ने बताया कि मगंलवार के बाद उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज़ बदल जाएगा और फिर पांच दिनों के लिए थोड़ी राहत मिलेगी क्योंकि बुधवार से गरज और चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना बन रही है. वैज्ञानिक दानिश ने कहा कि बारिश पूर्वी बेल्ट के मुताबिक पश्चिमी बेल्ट में अधिक होगी क्योंकि वेस्ट रीजन में डिस्टरबेंस अधिक रहेगा. इसके पीछे का कारण पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होना है. ऐसे में पूर्वी यूपी में कम डिस्टरबेंस रहेगा.

भीषण गर्मी से लोग परेशान, पशु-पक्षी भी बेहाल

बता दें कि भीषण गर्मी से लोग इतना परेशान हैं कि दिन के वक्त सड़कों पर सन्नाटा पसर जा रहा है और जो लोग बाहर निकल रहे हैं वो भीषण गर्मी और लू से बचने के लिए तरह-तरह के उपाय कर रहे हैं. कोई नारियल पानी पीकर प्यास की जा रहा है तो कोई गन्ने का जूस पीकर गर्मी से राहत पाने की कोशिश कर रहा है. तो कोई गर्मी से राहत पाने के लिए पानी की बोतल ही अपने सिर पर उड़ेल ले रहा है. लोगों का कहना है कि गर्मी में घर से बाहर निकलने में काफी दिक्कत हो रही है. लोग पेड़ के छांव के नीचे रुक कर राहत पा रहे हैं. चंदौली में राहगीर शिवकुमार ने बताया कि प्रचंड गर्मी है लेकिन मजबूरी है कि काम की वजह से धूप में बाहर निकलना पड़ रहा है. धूप इतनी तेज है कि पूरा शरीर जल रहा है. लू के साथ साथ भीषण तपिश ने पशु पक्षियों समेत सभी का जीवन बेहाल कर दिया है.

Advertisement

डॉक्टरों ने दी ये सलाह

बढ़ती गर्मी के चलते डॉक्टरों ने भी सभी को बचाव की सलाह दी है. बुंदेलखंड जिला अस्पताल के डॉक्टर विनीत सचान ने कहा कि इन दिनों टेम्परेचर 45 से ज्यादा है, इस भीषण गर्मी में लोग बचाव करें. उन्होंने बताया कि ताजा खाना खाएं, बासी या बचा हुआ खाना बिल्कुल न खाए. बहुत ज्यादा जरूरत पड़ने पर ही बाहर निकलें, निकलें तो गमछा डालकर निकले. लू लगने से डायरिया या पेट की बीमारी हो सकती है.ज्यादा से ज्यादा बचाव करें और पानी ज्यादा मात्रा में पिएं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement