Advertisement

यूपी के कौशांबी में खड़े ट्रक से टकराई बारातियों की गाड़ी, तीन लोगों की मौत

यूपी के कौशांबी में शादी के बाद लौट रही बारातियों से भरी एक गाड़ी हाइवे पर खड़े ट्रक से टकरा गई जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि लौटने के दौरान गाड़ी के ड्राइवर को झपकी आ गई जिस वजह से गाड़ी ट्रक से टकरा गई. इस हादसे में कई घायलों की हालत गंभीर है.

कार हादसे में तीन लोगों की मौत कार हादसे में तीन लोगों की मौत
अखिलेश कुमार
  • कौशांबी,
  • 05 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 11:35 AM IST

यूपी के कौशांबी जिले में मंगलवार की सुबह नेशनल हाइवे पर एक बड़ा हादसा हो गया. बारात से वापस लौट रही कार खड़े ट्रक से टकरा गई जिसमें मासूम बच्ची समेत तीन बारातियों की मौत हो गई जबकि आधा दर्जन लोग घायल हो गए.

घायलों का इलाज प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल में चल रहा है. घटना की जानकारी पुलिस को मिली तो मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं तीन लोगों की मौत के बाद उनके परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

Advertisement

घटना कोखराज़ थाना क्षेत्र की है, मनौरी कस्बे में रहने वाले दीपक की शादी फतेहपुर के हथगांव में हुई थी. शादी समारोह संपन्न होने के बाद बाराती कौशाम्बी के मनौरी लौट रहे थे. जैसे ही तवेरा गाड़ी काशिया गांव के पास पहुंची हाइवे पर खड़े ट्रक में पीछे से टकरा गई.

कार ड्राइवर की झपकी की वजह से हादसा

बताया जा रहा है कि कार के ड्राइवर को झपकी आ गई थी जिस वजह से यह हादसा हुआ. गाड़ी में सवार दिवंशी ( 3 ) ड्राइवर इंद्रेश शर्मा ( 52 ) और दीपक वर्मा ( 45 ) की मौत हो गई. कार में मौजूद अन्य 6 बाराती गंभीर रूप से घायल हो गए. 

एक्सीडेंट के बाद चीखपुकार सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने हादसे की सूचना परिवार और पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को जिला अस्पताल भेजा जहां पर डॉक्टर ने 3 को मृत घोषित कर दिया. वहीं प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को प्रयागराज एसआरएन अस्पताल रेफर कर दिया गया. 

Advertisement

इस हादसे को लेकर DSP अवधेश विश्वकर्मा ने बताया कि ट्रक हाइवे पर खराब हो गया था. उसी दौरान रास्ते से गुजर रही बारातियों की गाड़ी ट्रक से टकरा गई. ड्राइवर के नींद में होने की वजह से यह हादसा हुआ. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement