Advertisement

Dog Marriage: टॉमी और जैली की अनोखी शादी...जयमाल और सात फेरे, डॉग की शादी में नाचे बाराती

weird Wedding : अलीगढ़ में धूम-धाम के साथ कुत्ते और कुतिया की शादी कराई गई. टॉमी और जैली ने सात फेरे लेकर एक दूसरे को अंगीकार किया. महिलाओं ने बधाई गीत गाए, जिसके बाद विदाई की रस्म अदा की गई. इस अनोखी शादी में करीब 500 लोग शामिल हुए.  इस शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

ग्रामीणों ने कराई कुत्ते और कुतिया की शादी ग्रामीणों ने कराई कुत्ते और कुतिया की शादी
अकरम खान
  • अलीगढ़ ,
  • 16 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 9:23 AM IST

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक शादी चर्चा का विषय बनी हुई है. इस शादी में कुत्ता टॉमी दूल्हा और कुतिया जैली दुल्हन बनी. दोनों काे पूरे रीति रिवाज के साथ सात फेरे दिलवाए गए. घराती और बारातियों ने जमकर ढोल-नगाड़ों पर डांस किया और देसी घी में बने व्यंजन का मजा लिया. पूरे जनपद में इस अनोखी शादी की चर्चा बनी हुई है.

गांव सुखारवी के निवासी पूर्व प्रधान दिनेश चौधरी के पास 8 महीने का एक पालतू डॉगी है जिसका नाम उन्होंने टॉमी रखा था. उन्होंने उसकी शादी अतरौली गांव के निवासी डॉक्टर रामप्रकाश सिंह की कुतिया जैली से करवाई. टॉमी और जैली की शादी मकर संक्रांति के दिन 14 जनवरी को हुई. स्थानीय लोगों ने भी शामिल होकर खाने का जमकर लुत्फ उठाया. 

Advertisement

दोपहर में टॉमी को फूल माला पहनाकर दूल्हा बनाया गया. ढोल-नगाड़ों के बीच टॉमी की धूमधाम से बारात चढ़ी. दूल्हा बना टॉमी आगे-आगे चल रहा था, पीछे बारात में महिला, पुरुष और बच्चों ने जमकर डांस किया. बारात  शादी स्थल पर पहुंची. इसके बाद टॉमी और जैली के गले में फूलमाला पहनाकर, वर-वधू पक्षों ने दोनों को आशीर्वाद दिया.

धूमधाम से हुई टॉमी और जैली की शादी

 

 

महमानों को देसी घी से बने व्यंजन परोसे गए. सभी ने बेहद उत्साह के साथ दावत का लुफ्त उठाया. टॉमी और जैली ने सात फेरे लेकर एक दूसरे को अंगीकार किया. महिलाओं ने बधाईयां गाईं, जिसके बाद विदाई की रस्म अदा की गई. इस अनोखी शादी में करीब 500 लोग शामिल हुए. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement