Advertisement

फर्रुखाबाद में पेड़ पर लटकी मिलीं लड़कियों के साथ आखिर क्या हुआ? जानिए क्या है पुलिस की थ्योरी

यूपी के फर्रुखाबाद (Farrukhabad) में दो लड़कियों की मौत को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं. दोनों लड़कियों ने सुसाइड किया या उनकी हत्या की गई, ये अहम सवाल है. लड़की के पिता ने कहा है कि ये हत्या का मामला है. वहीं अभी तक पुलिस इस पूरी घटना को आत्महत्या ही मान रही है. मृतक लड़कियां सहेली थीं, दोनों के शव आम के बाग में पेड़ पर लटके मिले थे.

घटनास्थल पर जांच करने पहुंची पुलिस. घटनास्थल पर जांच करने पहुंची पुलिस.
फिरोज़ खान
  • फर्रुखाबाद,
  • 28 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 8:54 AM IST

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद (Farrukhabad) में आम के बाग में दो सहेलियों के शव एक ही दुपट्टे से पेड़ पर लटके मिले. इस घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई. कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के भगौतीपुर गांव की इस घटना ने इलाके के लोगों को हिलाकर रख दिया. घटना को लेकर सवाल उठ रहा है कि फंदे से लटकती मिली दो लड़कियों की लाश के पीछे क्या खुदकुशी का मामला है या कत्ल?

Advertisement

दरअसल, घटना फर्रुखाबाद के कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के भगौतीपुर गांव की है. यहां आम के बाग में दो लड़कियों के शव पेड़ पर लटके मिले. लोगों ने देखा तो हड़कंप मच गया. तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी गई. जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और जायजा लिया. पुलिस प्रथम दृष्टया इस मामले को आत्महत्या बता रही है. वहीं परिजनों का कहना है कि यह हत्या का मामला है. मृतक दोनों लड़कियां सहेली थीं. इनमें एक लड़की 18 साल की तो दूसरी 16 साल की थी.

बीते दिन गांव में जन्माष्टमी पर झांकी सजी थीं. दोनों लड़कियां झांकी देखने गई थीं. देर रात तक जब दोनों घर नहीं लौटीं तो परिजनों को लगा कि दोनों गांव में ही रिश्तेदारों के घर रुक गईं होंगी. इसके बाद सुबह होने पर गांव के बाहर आम के बाग में दो लड़कियों के शव लटके होने की खबर मिली. इस पर परिजन तुरंत मौके पर पहुंचे और शिनाख्त की. एक लड़की के पिता ने हत्या का आरोप लगाया है. वहीं पुलिस प्रथम दृष्टया आत्महत्या मान रही है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Farrukhabad: जन्माष्टमी की झांकी देखने रात में निकली थीं दो सहेलियां, सुबह पेड़ से लटके मिले दोनों के शव

मृतक लड़की के पिता ने कहा कि मेरी बेटी पड़ोस में रहने वाली उसकी दोस्त के साथ रात में झांकी देखने गई थी. देर रात तक नहीं लौटी तो हमने सोचा कि गांव में रिश्तेदार के घर रुक गई होगी. सुबह होने पर जानकारी मिली कि गांव के बाहर बाग में दो लड़कियों ने फांसी लगा ली है. मौके पर जाकर देखा तो मेरी बेटी और उसकी दोस्त थी. दोनों एक ही दुपट्टे से लटकी थीं. हमें लगता है कि उनकी हत्या की गई है. मौके पर एक मोबाइल और चप्पल मिली है.

इस घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक अलोक प्रियदर्शी ने कहा कि कायमगंज थाना क्षेत्र के गांव में दो लड़कियों ने फांसी लगा ली है.फिलहाल यह मामला आत्महत्या का लगता है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद सही तथ्य पता चलेंगे. घटनास्थल से एक मोबाइल मिला है, जिसकी जांच की जा रही है. परिजनों ने मौत के मामले की जांच के लिए प्रार्थना पत्र दिया है. फिलहाल जांच की जा रही है.

राज्यसभा सांसद ने पुलिस पर उठाए सवाल

अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद साकेत गोखले ने कहा कि कल यूपी के फर्रुखाबाद जिले में दो दलित लड़कियों के शव रहस्यमय तरीके से पेड़ से लटके पाए गए. ऐसा लगता है कि इस मामले को बड़े स्तर पर छुपाया जा रहा है. इस मामले में कुछ अजीब तथ्य दिए गए हैं कि पोस्टमार्टम और फोरेंसिक रिपोर्ट आने से पहले ही यूपी पुलिस ने मामले को 'आत्महत्या' घोषित कर दिया.

Advertisement

उन्होंने आगे लिखा- पुलिस ने अप्राकृतिक मौत (यूडी) का मामला दर्ज नहीं किया है, जबकि ऐसे मामलों में अनिवार्य है. कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है, क्योंकि पुलिस का दावा है कि वे पीड़ित परिवार की शिकायत का इंतजार कर रहे हैं. इस मामले में पुलिस से एक भी सवाल नहीं पूछा गया है कि वे पोस्टमार्टम और फोरेंसिक रिपोर्ट आने से पहले ही इस मामले को क्यों दबाना चाह रहे हैं. 36 घंटे बाद भी एफआईआर क्यों दर्ज नहीं की गई है.

साकेत गोखले ने कहा कि यह 2 नाबालिग लड़कियों से जुड़ा मामला है. आखिर हम महिलाओं की सुरक्षा कैसे हासिल कर सकते हैं. मैंने एसपी को इन बातों को लेकर लिखा है. हमें यह जानना चाहिए कि इन 2 लड़कियों के शव अचानक पेड़ से लटके कैसे पाए गए. अगर हमारा आक्रोश केवल राजनीतिक है, तो हमारे देश में न्याय कभी नहीं हो सकता.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement