Advertisement

'अनुज क्या है, दो साल में दो बार ही बनाए शारीरिक संबंध...' पति को जहरीली कॉफी पिलाने वाली पिंकी की सफाई

पिंकी का कहना है कि अनुज अपनी मां के कमरे में ही सोते थे, मैं उनके पास जाती थी तो वह कभी अपने पापा के पास जा कर बैठ जाते तो कभी कुछ बहाना बनाते लेकिन मेरे पास नहीं आते थे. पिंकी ने कहा कि मैंने मारने की कोशिश नहीं की है. जब पिंकी से कॉफी में जहर मिलाने के आरोप पर सवाल किया गया, तो उसने साफ इंकार कर दिया. उसने बताया कि दोनों ने साथ में कॉफी पी थी.

मुजफ्फरनगर की पिंकी पर अपने पति को कॉफी में जहर देने का आरोप लगा है मुजफ्फरनगर की पिंकी पर अपने पति को कॉफी में जहर देने का आरोप लगा है
संदीप सैनी
  • मुजफ्फरनगर,
  • 31 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 11:15 AM IST

मुजफ्फरनगर में कॉफी में जहर देकर मारने वाले केस में नया ट्विस्ट आ गया. अब पिंकी शर्मा ने पति पर कई आरोप लगाए हैं. पिंकी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने बचाव में सफाई देती नजर आ रही हैं. 25 मार्च को पिंकी पर अपने पति को जहरीली कॉफी पिलाकर मारने की कोशिश का आरोप लगा था. घटना के बाद अनुज शर्मा का मेरठ के एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा है. 

Advertisement

वायरल वीडियो में पिंकी शर्मा गाजियाबाद स्थित महिला थाने के बाहर खड़ी होकर कह रही है कि उसे गलत तरीके से फंसाया जा रहा है. वीडियो में वह अपनी शादीशुदा जिंदगी के बारे में चौंकाने वाले खुलासे कर रही हैं. पिंकी का कहना है, मेरी शादी अनुज शर्मा से 19 फरवरी 2023 को हुई थी, और अब दो साल पूरे हो गए हैं. लेकिन इन दो सालों में मेरे पति ने सिर्फ दो बार ही मेरे साथ संबंध बनाए हैं. मैं बार-बार कहती थी, लेकिन वह मानते ही नहीं थे. मुझे लगता है या तो उनका कहीं और चक्कर है, या फिर वह मर्द हैं या नामर्द, यह मुझे नहीं पता.

हमेशा बहाना बनाने लगते थे

पिंकी का कहना है कि अनुज अपनी मां के कमरे में ही सोते थे, मैं उनके पास जाती थी तो वह कभी अपने पापा के पास बैठते थे, कभी बहाना बनाते थे. रात 2 बजे कुछ काम है कह कर पास आने से मना कर देते थे. पिंकी ने कहा कि मैंने मारने की कोशिश नहीं की है. जब पिंकी से कॉफी में जहर मिलाने के आरोप पर सवाल किया गया, तो उसने साफ इंकार कर दिया. उसने बताया कि वह और अनुज दोनों ने साथ में कॉफी पी थी. पिंकी ने कहा, मैंने दो गिलास कॉफी बनाई थी, और हम दोनों ने साथ बैठकर पी. कॉफी गर्म थी, तो मैं बर्तन साफ करने चली गई. उसके बाद मैंने भी कॉफी पी. फिर अनुज बाहर दवा लेने चला गया, और रात 11:30 बजे अचानक पुलिस मेरे घर आई और कहा कि मैंने अपने पति को जहर दे दिया है. पिंकी ने इस पूरी घटना को षड्यंत्र करार दिया और दावा किया कि अनुज और उसका परिवार उसे फंसाने की कोशिश कर रहा है.

Advertisement

अनुज के परिजनों से बताई अलग कहानी 

अनुज की बड़ी बहन मीनाक्षी शर्मा की मानें तो पिंकी का शादी से पहले किसी और लड़के के साथ अफेयर चल रहा था और शादी के बाद अक्सर पिंकी मोबाइल पर उस लड़के से मैसेज और वीडियो कॉल पर बात किया करती थी जो अनुज को पसंद नहीं था. अनुज ने कई बार पिंकी को समझने की कोशिश भी थी लेकिन जब अनुज नौकरी पर मेरठ हॉस्पिटल में चला जाता था तो उसके बाद पिंकी घर पर अकेली रहकर उस लड़के से घंटो-घंटो फोन पर बात किया करती थी.

रिश्तेदार के साथ पिंकी का अफेयर

मीनाक्षी ने बताया कि एक दिन अनुज ने पिंकी के हाथों से मोबाइल छीन लिया और उसने उस लड़के से की गई बात और मैसेज के साथ-साथ उस लड़के का फोटो भी देख लिया था. जानकारी के मुताबिक जिस लड़के से पिंकी का अफेयर था वह कोई और नहीं बल्कि पिंकी का रिश्तेदार था. अनुज ने जब पिंकी से इस पूरे मामले में बात की तो उसने बताया कि शादी से पहले वह उस लड़के से प्रेम करती थी लेकिन शादी के बाद ऐसा कुछ नहीं है. वह सिर्फ उससे फोन पर बात करती है. उसने कहा की उस लड़के से अब उसका कोई प्रेम नहीं है और ना ही कोई दोस्ती है.

Advertisement

घर लाया तो पिंकी ने काफी में दे दिया जहर

अनुज की बहन पिंकी का आरोप ये भी है कि अनुज सारी बातें भूल कर अपनी पत्नी पिंकी को घर लेकर आया था लेकिन पिंकी ने 25 तारीख की शाम अनुज को मारने की नीयत से काफी में जहर डालकर पिला दिया था जिससे अनुज की तबीयत बिगड़ गई और उसे मेरठ अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement