Advertisement

क्या है लप्पू और झींगुर का मतलब... सीमा और सचिन पर कमेंट करने वाली वायरल भाभी ने बताया

सीमा हैदर और सचिन पर कमेंट करने वाली महिला इन दिनों काफी वायरल है. दरअसल, सचिन के पड़ोस में रहने वाली भाभी ने सचिन के लिए 'लप्पू और झींगुर' जैसे शब्द कहे थे. जब वायरल भाभी मिथिलेश भाटी से लप्पू और झींगुर का मतलब पूछा गया तो मिथिलेश ने अपने अंदाज में इसका मतलब बताया.

सचिन के पड़ोस में रहने वाली मिथिलेश भाटी. सचिन के पड़ोस में रहने वाली मिथिलेश भाटी.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 12:57 PM IST

पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते भारत आई सीमा हैदर और नोएडा के सचिन की लव स्टोरी लगातार सुर्खियों में बनी हुई है. बीते दिनों सचिन के पड़ोस में रहने वाली एक महिला ने सीमा हैदर और सचिन पर एक कमेंट कर दिया था. यह कमेंट काफी वायरल हुआ. सीमा और सचिन पर कमेंट करने वाली भाभी भी सुर्खियों में आ गई.

दरअसल, बीते दिनों मीडिया से बात करते हुए सचिन के पड़ोस में रहने वाली मिथिलेश भाटी ने सचिन को लप्पू और झींगुर कहा था. उनका ये बयान सोशल मीडिया में काफी वायरल हुआ था. UPTAK से बातचीत के दौरान वायरल मिथिलेश भाटी से जब लप्पू और झींगुर का मतलब पूछा गया तो उन्होंने कहा कि झींगुर का मतलब... जैसे बारिश के मौसम में ज्यादा दिन तक कोई कपड़ा रखा रहता है तो उसमें कॉकरोच टाइप सफेद-सफेद लग जाता है, झींगुर तो वो होता है. 

Advertisement

मिथिलेश भाटी ने इससे आगे कहा कि सामान्य सी बात है कि वो लड़का (सचिन) बोल तो नहीं पाता है. लप्पू का मतलब होता है, जो बंदा बोल नहीं पाता है, जवाब नहीं दे पाता है.

इस दौरान मिथिलेश भाटी ने एक और कमेंट करते हुए कह दिया कि 'पाव भर का सचिन है और पांच किलो की सीमा है.' दूसरी बात यह है कि पाकिस्तान में एक कमरे में रहने वाली ऐसी बाहर निकली कि बॉर्डर पार कर गई. क्या पाकिस्तान में आदमी मर गए हैं, या वहां हैं नहीं?

नेपाल के रास्ते अवैध रूप से भारत आई थी सीमा हैदर

सीमा हैदर पाकिस्तान के सिंध प्रांत की रहने वाली है. सीमा का पति गुलाम हैदर टाइल्स लगाने का काम करता है. वह साल 2019 में काम के सिलसिले में सऊदी अरब चला गया था. इसी बीच कोरोना काल में पबजी गेम खेलते-खेलते सीमा और नोएडा के सचिन का एक-दूसरे से संपर्क हो गया. दोनों ने अपने नंबर एक्सचेंज किए और वॉट्सएप पर बात करने लगे. धीरे-धीरे दोनों में प्यार हो गया और साथ रहने का फैसला कर लिया. 

Advertisement

सीमा हैदर और सचिन ने मिलने का प्लान बनाया. दोनों नेपाल में मिले. वहां सात दिन तक होटल में रुके. सीमा और सचिन का कहना है कि उन्होंने नेपाल के मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से शादी की है. नेपाल से सीमा अपने चार बच्चों के साथ अवैध रूप से भारत आ गई. यहां आकर वह सचिन के साथ रहने लगी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement