Advertisement

कहां है अतुल सुभाष का बेटा? पत्नी निकिता सिंघानिया, सास और साले की गिरफ्तारी के बाद परिवार ने जताई चिंता, कही ये बात

अतुल सुभाष सुसाइड केस में पुलिस ने उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया के साथ सास और साले को भी गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि, अतुल का बेटा कहां है, इस बारे में कोई खबर सामने नहीं आई है. ऐसे में अतुल के परिवार ने उसको लेकर चिंता जताई है.

अतुल सुभाष और उनकी पत्नी निकिता अतुल सुभाष और उनकी पत्नी निकिता
aajtak.in
  • जौनपुर ,
  • 16 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 12:06 PM IST

आईटी इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में पुलिस ने उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया के साथ सास और साले को भी गिरफ्तार कर लिया है. सुसाइड नोट में अतुल ने इन तीनों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था. फिलहाल, पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है. इसी बीच अतुल सुभाष के भाई विकास मोदी का बयान सामने आया है. उन्होंने निकिता और उसकी मां-भाई की गिरफ्तारी के बाद पुलिस की सराहना करते हुए कहा कि बहुत मेहनत से ये कार्य किया गया है. हालांकि, इस मामले में कुछ और लोग भी शामिल हैं, जिनकी अब तक गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. लेकिन उन्हें विश्वास है कि बेंगलुरु पुलिस जल्द से जल्द उन पर भी एक्शन लेगी.

Advertisement

इसके साथ ही विकास मोदी ने अपने भतीजे (अतुल सुभाष के बेटे) को लेकर चिंता व्यक्त की. उन्होंने कहा कि, भतीजे के हालात को सार्वजनिक किया जाए और अगर संभव हो तो उसकी देखभाल उन्हें सौंपी जाए. उन्होंने कहा कि उनका परिवार भतीजे को अपने पास रखने के लिए पूरी तरह तैयार है और उसकी उचित परवरिश करना चाहता है ताकि वह एक बेहतर जीवन जी सके.

विकास मोदी ने मांग की है कि अतुल का बेटा कहां है, किस हाल में है और किसके पास है, इन सबके बारे में उन्हें बताया जाए. उन्हें बच्चे  की चिंता हो रही है. मालूम हो कि अतुल के भाई ने बेंगलुरु में अपने भाई की मौत के मामले में उसकी पत्नी निकिता, सास और साले के खिलाफ केस दर्ज करवाया था.  

अतुल सुभाष के भाई विकास ने सुप्रीम कोर्ट से इस मामले में न्याय की अपील की है. उनका मानना है कि सिर्फ गिरफ्तारी से न्याय नहीं मिलता, बल्कि शोषण के खिलाफ अदालत का सहारा लेना भी आवश्यक है. उन्होंने कहा कि महिलाओं के अधिकारों की बात होती है, लेकिन पुरुषों की समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं देता. 

Advertisement
अतुल की पत्नी निकिता, सास व साला अरेस्ट

आपको बता दें कि अतुल सुभाष ने आत्महत्या से पहले 23 पेज का सुसाइड नोट और डेढ़ घंटे का वीडियो छोड़ा, जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी और ससुराल वालों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था. साथ ही अतुल ने जौनपुर फैमिली कोर्ट की महिला जज के खिलाफ भी बड़े आरोप लगाए थे. अतुल का दावा था कि उसकी पत्नी ने उसके खिलाफ दहेज और उत्पीड़न के फर्जी केस दर्ज किए हैं और उसकी एवज में ससुराल और महिला जज उसका उत्पीड़न कर रहे हैं. 

गौरतलब हो कि बेंगलुरु से पुलिस की 2 टीम जौनपुर आई थीं और मामले की जांच कर रही थीं. इसी दौरान जौनपुर स्थित अपने घर से अतुल सुभाष की सास और साले फरार हो गए थे. पत्नी निकिता का भी कुछ पता नहीं था. मगर पुलिस ने इन तीनों को खोज निकाला और तीनों को अरेस्ट कर लिया.

बताते चलें कि अतुल की शादी यूपी के जौनपुर की रहने वाली निकिता सिंघानिया से हुई थी. शादी के बाद दोनों के बीच खटपट हुई और निकिता वापस अपने घर जौनपुर आ गई. जौनपुर वापस आने के बाद निकिता ने पति और ससुरालवालों पर दहेज़ उत्पीड़न और घरेलू हिंसा का केस दर्ज कराया. अतुल ने आरोप लगाया कि पैसे ऐंठने के लिए उसकी पत्नी और ससुराल वालों ने साजिश रची और उनके परिवारवालों को झूठे केस में फंसाया दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement