
वाराणसी के दशाश्वमेध थाने से चंद कदम दूर बंद हो चुके KCM सिनेमा हॉल के पास सोनार गली मोड़ पर उस समय अफरातफरी मच गई जब गोली चलने की आवाज आई. गोली से एक पीएससी का जवान और एक दुकानदार घायल हो गए. दोनों को आनन-फानन में सामने स्थित मारवाड़ी अस्पताल ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को BHU के ट्रामा सेंटर में भर्ती करा दिया गया.
गोली दुकानदार की जांघ में लगी और PAC जवान की आंख में जाकर फंस गई. फिलहाल दोनों ही खतरे के बाहर बताए जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, PAC जवान ड्यूटी पर जाते वक्त पान खाने के लिए रुका था, जब यह हादसा हुआ.
ड्यूटी पर जा रहा था जवान
यह घटना उस वक्त सामने आई जब ड्यूटी पर जाते वक्त एक पीएसी का जवान दशाश्वमेध थाने से चंद कदम दूर सोनार गली नुक्कड़ पर पान खाने के लिए रुका था. इस दौरान उसके कंधे पर टंगी कार्बाइन की स्लिंग खुलने से गन वहीं गिर गई और फायर हो गया.
गोली चलने से अफरातफरी मच गई. कार्बाइन से चली गोली पान वाले की जांघ को भेदते हुए वापस PAC जवान के आंख में जाकर लग गई. दोनों को सड़क की दूसरी तरफ स्थित मारवाड़ी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद BHU ट्रामा सेंटर ले जाया गया.
एक्सीडेंटल फायर के चलते हुए हादसा
घटना के बारे में ADCP काशी सरवणन टी ने बताया कि आज शाम करीब 5:45 बजे सोनार गली के कोने पर हेड कांस्टेबल अश्विनी त्रिपाठी ड्यूटी के लिए जाने से पहले केशव माधव पान भंडार पर खड़े थे, जहां उनके कंधे से स्लिंग खुलने से कार्बाइन गिर गई और एक्सीडेंटल फायर हो गया.
गोली पान दुकानदार ज्वाला प्रसाद सरोज उर्फ मोनू की जांघ में लगते हुए हेड कांस्टेबल की दाहिनी आंख में जाकर धंस गई. प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें ट्रामा सेंटर BHU भेज दिया गया है. दोनों फिलहाल खतरे से बाहर हैं.