Advertisement

Umesh Pal Murder: कौन है ये मॉरीशस वाला अंकल, जिसे मैसेज कर अतीक अहमद के बेटे असद ने मांगी थी मदद?

प्रयागराज में हुए उमेश पाल व उनके दो सरकारी गनर हत्याकांड मामले में अब 'मॉरीशस वाले अंकल' की एंट्री हुई है. एनकाउंटर में मारे गए माफिया अतीक अहमद के बेटे असद के मोबाइल फोन में पुलिस को 'अंकल' का मैसेज मिला है.

अतीक और उसका बेटा असद अतीक और उसका बेटा असद
संतोष शर्मा
  • लखनऊ ,
  • 24 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 2:30 PM IST

यूपी के प्रयागराज में हुए उमेश पाल व उनके दो सरकारी गनर हत्याकांड मामले में अब 'मॉरीशस वाले अंकल' की एंट्री हुई है. एनकाउंटर में मारे गए माफिया अतीक अहमद के बेटे असद के मोबाइल फोन में पुलिस को 'अंकल' का मैसेज मिला है. बताया जा रहा है कि उमेश पाल हत्याकांड के बाद फरारी काट रहे असद ने मॉरीशस में बैठे एक शख्स को टेक्स्ट मैसेज भेजे थे. 

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक, प्रयागराज का रहने वाला ये शख्स उमेश पाल हत्याकांड के वक्त मॉरीशस में था. उसी से मदद मांगने के लिए अतीक के बेटे असद अहमद ने मैसेज किया था कि 'अंकल कुछ करो.' असद के मैसेज के रिप्लाई में अंकल ने लिखा था कि 'मैं मॉरीशस मे हूं.'

ऐसे में अब पुलिस इस मॉरीशस वाले अंकल की भूमिका को खंगाल रही है. कहा जा रहा है कि मॉरीशस वाला ये अंकल प्रयागराज से लेकर लखनऊ तक कई रसूखदारों का करीबी है. उमेश पाल हत्याकांड में उसकी भी संलिप्तता हो सकती है. 

क्या है अतीक के बेटे असद का मॉरिशस कनेक्शन?

बदरअसल, अतीक के बेटे असद ने मुठभेड़ में ढेर होने से पहले मॉरीशस में रहने वाले अपने किसी अंकल से बात की थी.  बातचीत के दौरान व व्हाट्स ऐप चैटिंग के माध्यम से उसने उमेश पाल की हत्या के बाद अंकल से मदद मांगी थी. इसका पता पुलिस को असद के मोबाइल की जांच के बाद लगा है.  

Advertisement

मालूम हो कि उमेश पाल और उनके दो गनर की पिछले वर्ष दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इसमें माफिया अतीक अहमद के बेटे असद समेत कई नामजद हुए थे. इस हत्याकांड के बाद झांसी में UP STF के साथ मुठभेड़ में असद ढेर हो गया था. तब उसके पास से जो मोबाइल बरामद हुआ था उससे किए गए कॉल व चैटिंग को डिलीट कर दिया गया था. पुलिस की टीमें इसकी जांच में लगी थीं. इसी मोबाइल में एक नंबर मिला था, जिसे अंकल के नाम से सेव किया गया था. व्हाट्स ऐप पर की गई चैटिंग पर असद ने अंकल से मदद मांगी थी.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement